Voter Helpline App है बड़े काम का ऐप, शिकायत करने से लेकर चुनाव नतीजे तक जानने का प्लेटफॉर्म
National Voter's Day :अगर आपको नया वोटर रजिस्ट्रेशन कराना हो, पहले से मौजूद कार्ड में डिटेल्स या दूसरा कुछ अपडेट कराना हो तो इसी ऐप से अप्लाई किया जा सकता है.
कोई भी मतदाता Voter Helpline App के जरिये जरूरत पड़ने पर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकता है. (ECI)
कोई भी मतदाता Voter Helpline App के जरिये जरूरत पड़ने पर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकता है. (ECI)
National Voter's Day: अगर आप एक जागरूक मतदाता हैं तो चुनाव में मतदान जरूर करने जाते होंगे. चुनाव आयोग (election commission of india) ने मतदाताओं (वोटरआई) को चुनाव के दौरान हर तरह की सुविधा देता है. आयोग ने लोगों को एक ऐसे ऐप- Voter Helpline App की सुविधा दे रखी है जिसके जरिए आप मतदान से जुड़ी शिकायत से लेकर चुनाव नतीजे तक जान सकते हैं. आप इसे चाहें तो अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं और आसानी से कई सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.
चुनाव से जुड़ा सर्च
इस ऐप के जरिये मतदाता ईपीआईसी डालकर या बारकोड स्कैन कर मतदाता लिस्ट में अपनी पर्सनल डिटेल्स सर्च करने की परमिशन देता है. आप इस जानकारी को वोटर स्लिप के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए सेव भी कर सकते हैं. एक मतदाता इस जानकारी को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी शेयर कर सकता है.
जरूरी फॉर्म के जरिए अप्लाई कर सकते हैं
अगर आपको नया वोटर रजिस्ट्रेशन कराना हो, पहले से मौजूद कार्ड में डिटेल्स या दूसरा कुछ अपडेट कराना हो तो इसी ऐप से अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए तय फॉर्म भरने होते हैं. मतदाता विवरणी में सुधार या पते में परिवर्तन के मामले में यूजर्स अपने नई डिटेल्स के साथ एक डुप्लीकेट फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) जारी करने का अनुरोध कर सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शिकायत कर सकते हैं दर्ज
कोई भी मतदाता Voter Helpline App के जरिये जरूरत पड़ने पर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकता है. ऐप में एक यूनिवर्सल नंबर 1950 को शामिल किया गया है. अगर आप खुद कॉल कर अपनी शिकायत देना चाहते हैं तो इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपने कैंडिडेट की पूरी जानकारी मिलेगी
यह ऐप आपको अपने उम्मीदवार की प्रोफाइल, एफिडेविट और दूसरी डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं. अगर आपका कोई फेवरेट उम्मीदवार है तो आप उसकी प्रोफाइल को बुकमार्क कर सकते हैं ताकि उससे जुड़े स्टेप बाय स्टेप प्रोग्रेस अपडेट लेते रह सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कहां से करें डाउनलोड
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के मौके पर आप चाहें तो इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, इस Voter Helpline App को गूगल प्ले स्टोर और एप्प्ल के ऐप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. कमीशन ने इसके लिंक भी शेयर किए हैं जो निम्न हैं-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen&hl=en_IN
https://apps.apple.com/us/app/voter-helpline/id1456535004
रीयल टाइम रिजल्ट देखने की सुविधा
चुनाव में काउंटिंग के दिन आप रियल टाइम चुनाव नतीजों (National Voter's Day 2022) का अपडेट इस ऐप पर पा सकते हैं. इस ऐप से बूथ स्तर के अधिकारी, मतदाता सूची अधिकारी, जिला चुनाव अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को खोज सकते हैं और ऐप से उन्हें सीधे कॉल कर सकते हैं.
03:01 PM IST