Nagaland Exit Polls 2023: जानिए कब और कहां पर देखें नागालैंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल, दो मार्च को घोषित होंगे नतीजे
Nagaland Exit Polls: नागालैंड में विधानसभा की 60 में 59 सीटों पर मतदान चल रहा है. 11 बजे तक 35 फीसदी से ज्यादा मतदान हो गया है. नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे. जानिए कब और कहां पर देखें नागालैंड चुनाव के नतीजे.
Nagaland Exit Polls when and where to watch: पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर मतदान चल रहे हैं. नागालैंड के कुल 183 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. दो मार्च 2023 को नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. नतीजे भले ही दो मार्च घोषित होंगे लेकिन, 27 फरवरी से ही आप एग्जिट पोल देख सकते हैं. आपको बता दें कि नागालैंड में सत्तारूढ़ गठबंधन बीजेपी और नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के बीच 40-20 का सीट शेयरिंग फॉर्मूला है.
यहां पर देखें एग्जिट पोल
नागालैंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पोलस्टर और मीडिया हाउस द्वारा 27 फरवरी की शाम से दिखाए जाएंगे. नागालैंड के एग्जिट पोल (Nagaland Exit Poll where to watch) जी न्यूज हिंदी चैनल और WION में दिखाए जाएंगे. इसके अलावा आप जी न्यूज के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट्स पर भी एग्जिट पोल के नतीजे देख सकते हैं. नागालैंड की वर्तमान 60 सीटों वाली विधानसभा में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) की 41 सीटें हैं. वहीं भाजपा की 12 सीटें हैं. नागा पीपुल्स फ्रंट की चार सीटें हैं. एक विधानसभा सीट खाली है.
11 बजे तक 35.76 फीसदी मतदान (Nagaland Voter Percentage)
नागालैंड विधानसभा चुनाव में 11 बजे तक 35.76 फीसदी मतदान हुआ है. अकुलुतो विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार काज़ेतो किनिमी निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं. वह इस सीट पर वर्तमान विधायक भी हैं. नागालैंड में कुल 13 लाख से अधिक मतदाता है. एनडीए गठबंधन के सीएम पद का चेहरा वर्तमान मुख्यमंत्री नीफू रियो हैं. उन्होंने राजधानी कोहिमा में अपना वोट डाला है. कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव में 23 उम्मीदवार उतारे हैं. विधानसभा की सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम
आप यदि नागालैंड में वोटर हैं तो अपना नाम वोटर लिस्ट पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट voterportal.eci.gov.in या फिर ceo.nagaland.gov.in पर चेक कर सकते हैं. SMS के जरिए अपना नाम चेक करने के लिए आप ECI स्पेस <EPIC No> डालकर 1950 पर मैसेज भेज सकते हैं. वहीं, चुनाव से जुड़े सवालों का जवाब पाने के लिए आप 1950 पर कॉल कर सकते हैं.
03:07 PM IST