05:46 PM IST
- Nagaland Assembly Election Results 2023: जानिए हर अपडेट्स
live Updates
Nagaland Election Results 2023 Updates: नागालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग जारी हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन इस बार अपनी सरकार बनाने जा रहा है. हालांकि NDPP पार्टी इस बार 23 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर आई है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी नागालैंड में NDA का समर्थन करेगी. इसके अलावा वो सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी.
नागालैंड चुनाव परिणाम 2023: 5 बजे तक के ताजा अपडेट्स
नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में NDA को करेगी सपोर्ट
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी नागालैंड में NDA का समर्थन करेगी. इसके अलावा वो सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी.
नागालैंड चुनाव परिणाम 2023: यहां पढ़ें अपडेट्स
फोमचिंग से के. कोनगम कोन्याक आगे हैं. नागालैंड के फोमचिंग से के. कोनगम कोन्याक आगे हैं. बीजेपी यहां 44 सीटों पर आगे चल रही है.
नागालैंड चुनाव परिणा 2023: पूर्वोत्तर में किसकी जीत, किसकी हार?
त्रिपुरा-नगालैंड में BJP गठबंधन को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. त्रिपुरा में बीजेपी 33 और नगालैंड में 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, मेघालय में बहुमत का गणित उलझ गया है. यहां सबसे बड़ी पार्टी NPP बनती दिख रही है. रुझानों में NPP 26 सीटों पर आगे हैं.
नागालैंड चुनाव परिणाम 2023: कौन कहां से जीता
Chizami विधानसभा सीट से K. G Kenye ने बाजी मारी है और ये नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी से हैं. दीमापुर III सीट से हेकानी जाखालू सीट जीतकर नगालैंड की पहली महिला MLA बन गई हैं. 1963 में नगालैंड राज्य बना, अब तक कोई महिला विधानसभा चुनाव नहीं जीती थी. कोहिमा डाउन सीट से Dr Tseilhoutuo Rhutso ने जीत हासिल कर ली है. ये नेशनल पिपुल्स पार्टी से हैं.
नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: रामदास अठावले की पार्टी ने जीती 2 सीटें
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकनल पार्टी ने 2 सीटें जीत ली हैं. इसके अलावा NDPP ने 1 सीट जीती है और 25 सीट पर लीड कर रही है. वहीं BJP ने 2 सीट जीत ली है और 12 सीट पर लीड कर रही है. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 3 सीट पर लीड कर रही है.
नगालैंड में बीजेपी गठबंधन आगे
नगालैंड रिजल्ट 2023: फोमचिंग से के. कोनगम कोन्याक आगे
नगालैंड के फोमचिंग से के. कोनगम कोन्याक आगे हैं. बीजेपी+ यहां 44 सीटों पर आगे चल रही है.
नगालैंड चुनाव परिणाम 2023
BJP-NDPP गठबंधन 24 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 1 और एनसीपी 5 पर बढ़त बनाए हुए है.
Nagaland: BJP-NDPP alliance leading in 24 Assembly seats; Cong, NCP in 1 and 5
Read @ANI Story | https://t.co/ZgCTazx22B#Nagaland #NagalandAssemblyElections2023 #AssemblyElection2023 #BJP #NDPP #NCP pic.twitter.com/EyhFyDtPpl
— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2023
नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: यहां जानें ताजा अपडेट्स
नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: लोंगलेंग में बीजेपी आगे
नागालैंड के लोंगलेंग में बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार एस. पंग्न्यु फोम को बढ़त मिल गई है.
नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: कोररडांग में बीजेपी आगे
नागालैंड में कोररडांग से बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार इमकोंग एल इमचेन को बढ़त मिल गई है.
नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: दीमापुर-1 में बीजेपी आगे
नागालैंड के दीमापुर-1 में बीजेपी आगे है. बीजेपी कैंडिडेट एच. तोविहोतो अयेमी आगे चल रहे हैं.
नागालैंड के अलगुंटाकी में बीजेपी आगे
नागालैंड के अलगुंटाकी (Alongtaki) में बीजेपी आगे है. तेमजेन इमना को बढ़त मिल गई है.
नगालैंड के अघुनाटो में NDPP आगे
नगालैंड की अघुनाटो (Aghunato) सीट पर एनडीपीपी को बढ़त है. उम्मीदवार जी. इकोतो झिमोमी आगे चल रहे हैं.