Mumbai की यात्रा 1 अक्टूबर से होगी महंगी, एंट्री पर लगेगा अब ज्यादा Toll
Mumbai आने-जाने वालों को 1 अक्टूबर से ज्यादा Toll भरना पड़ेगा. इस तारीख से मुंबई में Toll वसूली में 5 से 25 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी.
कार, जीप जैसे वाहनों से अब 35 की जगह 40 रुपए वसूले जाएंगे. (Reuters)
कार, जीप जैसे वाहनों से अब 35 की जगह 40 रुपए वसूले जाएंगे. (Reuters)
देवेन्द्र कोल्हटकर
Mumbai आने-जाने वालों को 1 अक्टूबर से ज्यादा Toll भरना पड़ेगा. इस तारीख से मुंबई में Toll वसूली में 5 से 25 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी. बढ़ी हुई दर 30 सितंबर 2023 तक रहेगी. मुंबई में आने के दौरान 5 टोल नांके पड़ते हैं- मुलुंड, दहिसर, एरोली, वाशी और लाल बहादुर शास्त्री मार्ग. एमएमएआर (मुंबई मेट्रो पोलिटिनरिजन) मुंबई में बने 55 पुलों के रखरखाव के लिए साल 2002 से 2027 यानि 25 साल तक पुलों के रखरखाव के लिए ये पैसे वसूल रहा है.
पीडब्ल्यूडी विभाग की अधिसूचना के मुताबिक हर 3 साल में टोल दर बढ़ाई जाती है. इसके मुताबिक हल्के वाहनों यानि कार, जीप जैसे वाहनों से अब 35 की जगह 40 रुपए वसूले जाएंगे. इसके साथ ही इनका मासिक पास 1400 की जगह अब 1500 रुपए का होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि NHAI ने अपने हाईवे पर FASTag को जरूरी बना दिया है. इसके तहत 1 दिसंबर 2019 से देश के सभी टोल नाकों पर FASTag जरूरी कर दिया गया है. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और टोल प्लाजा पर लगने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन से छुटकारा पाने के लिए यह सिस्टम जरूरी किया गया है.
FASTag किसी भी बैंक मसलन SBI, ICICI Bank, HDFC Bank, AXIS Bank से ले सकते हैं. Amazon पर FASTag मिल रहा. Paytm के जरिये भी FASTag खरीदा जा सकता है. पेट्रोल पंप पर भी इसकी सुविधा शुरू हुई है. NHAI ने FASTag फ्री सुविधा के लिए अपने सभी टोल प्लाजा पर सेंटर तक बनाए हैं.
Zee Business Live TV
टोल प्लाजा पर FASTag लेन भी बढ़ा दी गई हैं. इससे वाहनों को Toll प्लाजा से पास होने में काफी कम समय लग रहा है. यही नहीं सरकार FASTag को और बढ़ावा दे सकती है. यानि सरकार इसके दूसरे जगहों पर इस्तेमाल को भी व्यावहारिक बनाने पर सोच रही है. सरकार की योजना इसे पार्किंग, पेट्रोल भराने के लिए भी किया जाएगा.
03:33 PM IST