National Girl Child Day: सरकार के इस योजना से बेटियों की उच्च शिक्षा का सपना होगा पूरा, ऐसे करें आवेदन
National Girl Child Day: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी बेटियों को एक नई पहचान दिलाने में मदद कर सकेंगे.
सरकार की ओर से दी जाती है 54100 रुपये की राशि
सरकार की ओर से दी जाती है 54100 रुपये की राशि
National Girl Child Day: हमारे देश में बेटियों की पढ़ाई को मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है. बेटियों को पढ़-लिखकर आगे बढ़ाने के लिए अधिकतर राज्यों की सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है. भारत में आज के दिन यानी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है. पिछले 13 सालों से राष्ट्रीय बालिका दिवस मानाया जाता रहा है जिसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने साल 2008 में की थी.
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी बेटियों को एक नई पहचान दिलाने में मदद कर सकेंगे. बिहार सरकार (Bihar Government) ने लड़कियों की पढ़ाई के लिए कन्या उत्थान योजना चला रही है. जिसकी शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2019 में की थी. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़ी लड़कियों की मदद की जाती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार की ओर से दी जाती है 54100 रुपये की राशि
इस योजना के तहत लड़कियों को वित्तीय सहायता के रूप में 54100 रुपये की राशि प्रदान की जाती है. हालांकि, यह पैसे सरकार द्वारा किस्तों में मुहैया कराई जाती है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने कन्या उत्थान योजना के तहत ग्रेजुएशन पास करने वाली बेटियों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजती है. कन्या उत्थान के तहत सरकार से मान्यता प्राप्त कॉले से ग्रेजुएशन पास करने वाली बेटियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
अप्लाई करने से पहले इन बातों को जान लें
इस योजना का हिस्सा बनने के लिए छात्राओं को आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से डाउनलोड कर पढ़ना होगा. इसके बाद आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/ पर जाकर अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना अनिवार्य़ है. जिनमें पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाते की फोटोकॉपी, ऑफलाइन फॉर्म, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, स्थायी पता और अध्ययन पत्र आदि शामिल है.
05:42 PM IST