मुकेश अंबानी ने बेटी की सगाई के लिए इटली की लेक कोमो का किनारा चुना, जानें यहां की खासियत
दुनिया के सबसे अरबपतियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी परिवार ने भी इसे अपनी लड़ाली के सगाई के लिए चुना है. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई इटली के लेक कोमो के किनारे होगी.
मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ (फाइल फोटो)
मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ (फाइल फोटो)
दुनिया के सबसे अरबपतियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी परिवार ने भी इसे अपनी लड़ाली के सगाई के लिए चुना है. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई इटली के लेक कोमो के किनारे होगी.
विदेश घूमने की बात हो या वेडिंग डेस्टिनेशन की, हम ऐसी जगह का चुनाव करना चाहते हैं, जो हमारे खास पलों को हमेशा के लिए यादगार बना दें. भारत में रहने वाले लोग भी इन दिनों वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए अलग-अलग जगह को चुन रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा लोगों को पसंद यूरोप आ रहा है. क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड की अदाकारा अनुष्का शर्मा ने इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद लोग इस शांत और खूबसूरत जगह के कायल हो गए. दुनिया के सबसे अरबपतियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी परिवार ने भी इसे अपनी लड़ाली के सगाई के लिए चुना है. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई इटली के लेक कोमो के किनारे होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
भारतीय ही नहीं हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए भी इटली पसंदीदा जगह में शुमार है. लेक कोमो इटली की तीसरी सबसे बड़ी और बहुत खूबसूरत लेक है. ये लेक ऐलप्स की पहाड़ियों की तलहटी पर स्थित है. (फोटो साभार- यूट्यूब)
इटली का तीसरा सबसे बड़ी लेक 146 स्क्वेयर किलोमीटर में फैला हुआ है. यह लेक करीब 1,300 फीट गहरी है, जो इसे यूरोप की सबसे गहरी लेक में से एक बनाती है. लेक के चारों तरफ हरियाली, बर्फ से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां और रंग-बिरंगे फूलों की भरमार है. (फोटो साभार- यूट्यूब)
लेक कोमो दुनिया के ए लिस्ट सेलिब्रिटीज जॉर्ज क्लूनी, मडोना और रिचर्ड ब्रैन्सन के बीच काफी फेमस है. लेक कोमो के ईर्द-गिर्द बसे गांवों में बने रंग-बिरंगे घर और यहां का गॉथिक आर्किटेक्चर इस जगह की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है. (फोटो साभार- यूट्यूब)
लेक कोमो रोमन काल के बाद से लोगों के बीच लोकप्रिय हुई. कई कलात्मक और सांस्कृतिक रत्नों के साथ ये बहुत ही लोकप्रिय और आकर्षण पर्यटक स्थल है. यहां कई गॉर्जस विला और चैपल मौजूद हैं जो इस जगह हो शादी जैसे भव्य समारोह के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं. (फोटो साभार- यूट्यूब)
इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में दुनिया के कई वीआईपीज और फेमस स्पोर्ट्स प्लेयर्स की शादी हो चुकी है. साल 2014 में अंतराष्ट्रीय मीडिया संस्थान द्वारा लेक कोमो को दुनिया की सबसे खूबसूरत झील में से एक बताया. ऐसा इसकी खूबसूरती, इसके प्राकृतिक सौन्दर्य, आस-पास मौजूद आलीशान विला और बेहद खूबसूरत गांवों को देखते हुए कहा गया. (फोटो साभार- यूट्यूब)
लैटिन भाषा में इस झील को लारियस नाम से पुकारा जाता है. लेकिन ज्यादातर इसे लागो दी कोमा (Lago di Como) यानि लेक ऑफ कोमा कहा जाता है. बात गाइडबुक की करें तो झील को विभिन्न नामों से पुकारा जाता है, इसे लेक कोमो, कोमो झील और कोमो लेक के रूप में भी जाना जाता है. इसका नाम कोमो शहर से पड़ा, रोमनवासी जिसे कॉमुम कहकर पुकारते हैं. (फोटो साभार- यूट्यूब)
जब तक झील को कोमो नाम नहीं दिया गया, इस शहर को कोई नहीं जानता था. किसी भी दूसरी झील के मुकाबले यहां चलने वाली हवाएं भी लोगों को अपनी और खींचती है. यहां दोपहर और शाम को दक्षिणी हवा चलती है, जिसे ब्रेवा कहते हैं और सूरज ढलते ही उत्तरी हवा चलती है, जिसे टिवानो हवा लोगों में नई ऊर्जा जगाती है. (फोटो साभार- यूट्यूब)
मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी की सगाई के लिए इस खूबसूरत जगह को चुना है. खबरें हैं, कि इस साल के अंत तक दीपिका और रणवीर भी इसी खास जगह पर अपने नए रिश्ते को नाम देंगे. आपको बता दें कि पिछले साल क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अदाकार अनुष्का शर्मा में इटली में ही डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. (फोटो साभार- यूट्यूब)
07:17 PM IST