135 तरह के गुलाबों वाला मुगल गार्डन 12 फरवरी से खुलेगा, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग, जानें क्या रहेगा पूरा शेड्यूल
Mughal Garden: मुगल गार्डन में आप रोज गार्डन, बायो डायवर्सिटी पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई, सनकीन गार्डन, कैक्टस गार्डन, न्यूट्रीशियन गार्डन व बायो फ्यूल पार्क की सैर कर सकते हैं.
Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) का मुगल गार्डन (Mughal gardens) आम लोगों को लिए खुलने जा रहा है. 12 फरवरी को मुगल गार्डन आम लोगों के लिए खोला जाएगा. अगर आप मुगल गार्डन की सैर करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. मुगल गार्डन 12 फरवरी से 16 मार्च (सोमवार को छोड़कर) तक जनता के लिए खुला रहेगा. दर्शकों को पहले से बुकिंग (Pre-Booking) कराने पर ही गार्डन में प्रवेश (Entry) की अनुमति मिलेगी.
15 एकड़ में फैला मुगल गार्डन
मुगल गार्डन को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) से ठीक दो दिन पहले 12 फरवरी से 16 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच आम लोगों के लिए खोला जा रहा है. राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के मुगल गार्डन की सैर करने देश के कोने-कोने से लोग आते हैं. 15 एकड़ के विशाल विस्तार में फैले मुगल गार्डन में सैकड़ों किस्म के गुलाब और ट्यूलिप के फूल खिलते हैं. आप यहां विदेशी फूलों का भी दीदार कर सकते हैं. यहां का हर्बल गार्डन कई दुर्लभ जड़ी-बूटियों का खजाना समेटे हुए हैं.
12 तरह के गार्डन
मुगल गार्डन (Mughal Garden) में आप 12 अलग-अलग तरह के गार्डन हैं. यहां आप रोज गार्डन, बायो डायवर्सिटी पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई, सनकीन गार्डन, कैक्टस गार्डन, न्यूट्रीशियन गार्डन व बायो फ्यूल पार्क की सैर कर सकते हैं. यहां ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चम्पा-चमेली जैसे कई फूल देखने को मिलेंगे. गार्डन के साथ-साथ आप यहां राष्ट्रपति भवन का संग्राहलय भी देख सकते हैं.
ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन (Online Booking for Mughal Garden)
- मुगल गार्डन की सैर के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाया जा सकता है. ये बिल्कुल मुफ्त है. मोबाइल नंबर से ही रजिस्ट्रेशन होगा.
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट rb.nic.in पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको दाईं ओर टॉप लाइन में Plan Your Visit टैब दिखाई देगा.
- इस पर क्लिक करने पर आपके सामने कलैंडर खुलेगा और दाईं ओर Book Now की चार विंडो दिखाई देंगी.
- तीसरी विंडो मुगल गार्डन विजिट की है. यहां क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
- रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद जब आप राष्ट्रपति भवन जाएंगे, वहां रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आपको अपना फोटो पहचान पत्र भी दिखाना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अपने साथ क्या नहीं ले जा सकते?
आम जनता को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मुगल गार्डन देखने की सुविधा मिलेगी. राष्ट्रपति भवन के 35 नम्बर द्वार से एक घंटे के लिए एक बार में 100 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. कोरोना के मद्देनजर इस बार मुगल गार्डन (Mughal Garden) देखने की इच्छा रखने वाले दर्शकों के विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. सुरक्षा कारणों से मुगल गार्डन परिसर में आप पानी, दूध की बोतल, ब्रीफकेस, हैंड बैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो, छाता जैसी चीजें नहीं ले जा सकते.
अंतिम प्रवेश 4 बजे तक हो सकेगा
राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के बीच पहले से बुक किए गए 7 स्लॉट (Slot) उपलब्ध रहेंगे. गार्डन में अंतिम प्रवेश (Last Entry) शाम 4 बजे तक हो सकेगा. प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को प्रवेश (Entry) की अनुमति (Permission) होगी.
12:28 PM IST