MP Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर BJP ने अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में BJP ने गुना और विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारों का नाम जारी किया है. यह चुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे. मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. अब तक BJP ने अपने 228 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 नवंबर को होंगे चुनाव

मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए चुनाव 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को किया जाएगा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को विचारधाराओं की लड़ाई बताया और लोगों से बड़ी संख्या में उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की.

मध्य प्रदेश चुनावों के लिए चौथी लिस्ट

इससे पहले भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनावों के लिए चौथी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके परंपरागत सीट बुधनी से, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया और गोपाल भार्गव को रेहली से उम्मीदवार बनाया है.

मध्य प्रदेश चुनावों के लिए पांचवी लिस्ट

21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी थी. पांचवीं लिस्ट में कुल 92 उम्मदीवारों के नाम हैं. भाजपा ने 17 अगस्त को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कुल 39 उम्मीदवारों के नाम थे. दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री समेत 39 कैंडिडेट्स के नाम थे. तीसरी लिस्ट में एक कैंडिडेट और चौथी लिस्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 57 कैंडिडेट्स के नाम थे.

17 दिसंबर को होगा मतदान

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में 230 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं, राजस्थान और मिजोरम में 23 अगस्त को एक चरण में मतदान होगा. तेलंगाना में 30 नवंबर और सात नवंबर को दो चरणों मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को होगी.