Monsoon Update: मॉनसून को लेकर मौसम विभाग की तरफ से आई गुड न्यूज! बारिश को लेकर IMD ने जारी किया दूसरा पूर्वानुमान
Monsoon 2024 latest update: मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने दूसरा पूर्वानुमान जारी कर दिया है. IMD ने सामान्य प्री-मॉनसून को अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि देश में 26 मई तक सामान्य प्री-मॉनसून बारिश होगी.
Monsoon 2024 latest update: मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने दूसरा पूर्वानुमान जारी कर दिया है. IMD ने सामान्य प्री-मॉनसून को अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि देश में 26 मई तक सामान्य प्री-मॉनसून बारिश होगी. हालांकि, इस बीच साइक्लोन रेमल का असर होना बाकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवर्ती तूफान अभी जोर पकड़ सकता है. पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. उत्तर-पूर्व राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है. बंगाल के कुछ हिस्सों में तूफान का असर दिख सकता है.
अगले तीन दिन तक हीट वेव का असर रहेगा
IMD के मुताबिक, देश में हीट वेव से अभी राहत नहीं मिलेगी. 30 मई के बाद हीट वेव का असर कम होने लगेगा. लेकिन, अगले तीन दिन तक हीट वेव का असर रहेगा. देश के कई राज्य इस वक्त तेज गर्मी की चपेट में हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश और बिहार में भी हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश में भी लू चलने की संभावना है.
मॉनसून के आने से मिलेगी राहत
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ रहा है. 31 मई तक यह केरल में दस्तक दे सकता है. पिछले साल भी मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून को पहुंचा था. लेकिन, इस बार समय पर इसके पहुंचने की संभावना दिखाई दे रही है. स्थितियां अनुकूल हैं. अगले 5 दिनों में मॉनसून केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी के कुछ हिस्से को कवर कर लेगा.
कब-कहां तक पहुंचेगा मॉनसून
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश में मॉनसून 16 से 21 जून के बीच एंट्री ले सकता है. वहीं, राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक पहुंचने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश में 18 से 25 जून और बिहार-झारखंड में 18 जून तक मॉनसून के आने की संभावना है.
ला नीना से अच्छी बारिश की संभावना
जलवायु के दो पैटर्न दिखाई देता है, इनसे ही मॉनसून की स्थितियों का अंदाजा लगता है. अल नीनो और ला नीना. पिछले साल की तुलना में इस बार ला-नीना की संभावनाएं बन रही हैं. अल-नीनों की परिस्थितियां खत्म हो चुकी हैं. अगले 3 से 5 हफ्तों में ला-नीना पूरी तरह मजबूत हो जाएगा. ऐसे में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना बनती दिख रही है. IMD का अनुमान है कि इस साल 106% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है
05:01 PM IST