Modi 3.0 Portfolio: मंत्री तैयार- मंत्रालयों का इंतजार, सोमवार सुबह ही मिलेगा सभी कैबिनेट मिनिस्टर्स को पोर्टफोलियो
Modi 3.0 Cabinet Ministers Portfolio: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले शपथ ली. ये तो तय था कि उनके नेतृत्व में ही नई NDA सरकार का गठन होगा. लेकिन, कई मंत्रियों के कैबिनेट में शामिल होने के भी चर्चे थे. नाम पर मुहर लग गई है.
Modi 3.0 Cabinet Ministers Portfolio: मोदी सरकार का गठन हो चुका है. प्रधानमंत्री समेत सभी मंत्री भी शपथ ले चुके हैं. कुल 72 मंत्रियों की कैबिनेट में एंट्री हुई है. इसमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर्स, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. लेकिन, किसे कौन से मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. लेकिन, सोमवार की सुबह नए भारत के लिए नई खबर लाएगी. मंत्रियों को उनके पोर्टफोलियो सौंपे जाएंगे. मंत्री तो तैयार है, लेकिन मंत्रालय की पूरी लिस्ट जारी होने का इंतजार है.
किसे मिल सकता है कौन सा मंत्रालय?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले शपथ ली. ये तो तय था कि उनके नेतृत्व में ही नई NDA सरकार का गठन होगा. लेकिन, कई मंत्रियों के कैबिनेट में शामिल होने के भी चर्चे थे. नाम पर मुहर लग गई है. अब सवाल ये है कि किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा. प्रधानमंत्री के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर उन्हें रक्षा मंत्रालय का ही प्रभार दिया जाएगा. वहीं. अमित शाम गृह मंत्री होंगे.
जेपी नड्डा- शिवराज पर कब खुलेगा राज?
मोदी 3.0 की नई कैबिनेट में सड़क एंव परिवहन मंत्रालय एक बार फिर नितिन गडकरी के हाथ में नजर आएगा. इसकी वजह भी साफ है, जिस तरह से मंत्रालय में काम हुआ है, विकास का डंका चारों तरफ बज रहा है, उससे उनके अलावा ये मंत्रालय और किसी के पास नहीं जाएगा. लेकिन, सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि कैबिनेट में हुई नई एंट्री- जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान को सरकार कौन सा मंत्रालय देती है.
वित्त मंत्रालय पर सस्पेंस बरकरार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोदी सरकार का सबसे अहम मंत्रालय वित्त मंत्रालय है. अभी तक निर्मला सीतारमण इसका पदभार संभाल रही थीं. लेकिन, इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लिया. इससे कयास लगाए जाने लगे कि वित मंत्रालय किसी और को दिया जा सकता है. लेकिन, 9 जून की शाम जब शपथ ग्रहण समारोह हुआ तो प्रधानमंत्री के साथ बैठी पंक्ति में निर्मला का कद वहीं नजर आया. इसलिए उम्मीद है कि उनका मंत्रालय भी सुरक्षित रखा जाएगा. और वो ही अगली वित्त मंत्री होंगी.
सोमवार को होगी पहली कैबिनेट बैठक
बहरहाल इन सभी सवालों के लिए सोमवार का इंतजार करना होगा. सोमवार शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक भी होनी है. इससे पहले लिस्ट जारी हो जाएगी और सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालय सौंप दिए जाएंगे.
11:54 PM IST