Mizoram Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरु, मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा खराब मशीन के कारण वोट नहीं डाल पाए
Mizoram Election 2023: मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 7 बजे से वोटिंग शुरु हो चुके हैं. मिजोरम में आज 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.
Mizoram Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरु, मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा खराब मशीन के कारण वोट नहीं डाल पाए
Mizoram Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरु, मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा खराब मशीन के कारण वोट नहीं डाल पाए
Mizoram Election 2023: मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 7 बजे से वोटिंग शुरु हो चुके हैं. मिजोरम में आज 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे.
#WATCH मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा वोट नहीं डाल सके।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
उन्होंने कहा, "मशीन काम नहीं कर रही थी तो मैंने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और उसके बाद मतदान करूंगा।" https://t.co/Waw2NG4UlV pic.twitter.com/5xvfZ81Vzg
मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा ने डाला वोट
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-I वाईएमए हॉल मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे. मुख्यमंत्री Zoramthanga वोट नहीं डाल पाए थे. वह वोटिंग रूम के अंदर गए थे, लेकिन मशीन खराब होने की वजह से वोट नहीं डाल पाए. उन्होंने बाहर आकर कहा कि, मशीन काम नहीं कर रही थी. वह बाद में वोट डालने के लिए वापस आएंगे..मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा ने कहा, "सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत है. हमें उम्मीद है कि हम इससे ज्यादा सीटें हासिल कर पाएंगे. मेरा मानना है कि हमारे पास बहुमत होगा."
'हमारा बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं'
मिजोरम चुनाव पर सीएम ज़ोरमथांगा ने कहा, "यह त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. यह एमएनएफ सरकार होगी. मुझे इस पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, "बीजेपी गठबंधन सहयोगी नहीं है. केंद्र में एनडीए है. यहां राज्य में, हमारा बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है...हम यहां केवल केंद्र में एनडीए के सहयोगी हैं." राज्य में हम मुद्दों के आधार पर एनडीए का समर्थन करते हैं.
#WATCH | Mizoram elections | CM and MNF president Zoramthanga says, "It will not be a hung Assembly. It will be MNF Government. I have full confidence in that."
— ANI (@ANI) November 7, 2023
"BJP is not an alliance partner. NDA is there in the Centre. Here in the state, we don't have any alliance with BJP or… pic.twitter.com/BX297Gymin
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आइजोल दक्षिण 1 निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए एक बुजुर्ग महिला पहुंची.
#WATCH मिजोरम चुनाव | आइजोल दक्षिण 1 निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए एक बुजुर्ग महिला पहुंची। pic.twitter.com/79vkFBvQ1P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
मिजोरम कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने आइजोल के मिशन वेंगथलांग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH मिजोरम कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने आइजोल के मिशन वेंगथलांग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/DCfk5RsaVd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने कहा, "मैं मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें...मुझे लगता है कि मिजोरम में लोग अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं..."
#WATCH मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने कहा, "मैं मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें...मुझे लगता है कि मिजोरम में लोग अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं..." https://t.co/lXOcFlGbYW pic.twitter.com/LZRtzuBmUg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
08:53 AM IST