Microsoft Outage: ऑस्ट्रेलिया-UK में पेमेंट सिस्टम ठप, ब्रिटिश चैनल SKY News बंद, BSE-NSE पर नहीं कोई असर
Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड में आई तकनीकी खामी के कारण दुनियाभर में कई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है. ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन का पेमेंट सिस्टम प्रभावित हुआ है. ब्रिटिश न्यूज चैनल SKY NEWS ऑफ एयर हो गया है.
Microsoft Outage: भारत समेत दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड व्यवधान के कारण कई सेवाएं प्रभावित हुई है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी खामी बताया जा रहा है. अमेरिका के कई राज्यों में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 911 सेवाओं पर असर पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पेमेंट सिस्टम प्रभावित हुआ है. साथ ही ब्रिटिश चैनल SKY News ऑफ एयर हो गया है. भारत में कई एयरपोर्ट्स में चेक इन सेवाएं प्रभावित हुई है. स्पाइसजेट, इंडिगो समेत कई एयरलाइन्स ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है.
Microsoft Outage: तेल और गैस ट्रेडिंग डेस्क पर पड़ा असर, एयरलाइन्स और एयरपोर्ट पर पड़ा सबसे ज्यादा असर
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक लंदन और सिंगापुर में प्रमुख तेल और गैस ट्रेडिंग डेस्क साइबर दिक्कतों के कारण व्यापार करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भारत में एयरलाइन्स और एयरपोर्ट पर इस तकनीकी खामी का सबसे ज्यादा असर पड़ा है. चेन्नई, हैदराबाद, पटना, गोवा समेत कई एयरपोर्ट्स पर मैनुअल चेक इन शुरू हो गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है, 'हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और तकनीकी खराबी के कारण प्रभावित होने वाले हवाई अड्डों की संख्या का विश्लेषण कर रहे हैं.'
Microsoft Outage: NSE, SBI में नहीं पड़ा तकनीकी खामी का कोई असर
राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि कुल 23 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.इनमें 12 डिपार्चर और 11 अराइवल्स वाली फ्लाइट्स हैं. हालांकि, इस तकनीकी खराबी का असर भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर नहीं पड़ा है. BSE और NSE के प्रवक्ता ने कहा कि दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में व्यवधान आने से हम प्रभावित नहीं हैं; कामकाज सामान्य चल रहा है. वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट में व्यवधान से भारतीय स्टेट बैंक का तंत्र प्रभावित नहीं हुआ है. इसके अलावा रेल मंत्रालय का बयान आया है कि रेलवे ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं पड़ा है.
MEITY is in touch with Microsoft and its associates regarding the global outage.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 19, 2024
The reason for this outage has been identified and updates have been released to resolve the issue.
CERT is issuing a technical advisory.
NIC network is not affected.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इलेक्ट्रोनिक्स और आईटी मंत्री (MEITY) अश्विनी वैष्णव ने लिखा, ' MEITY वैश्विक तकनीकी खराबी के संबंध में Microsoft और उसके सहयोगियों के संपर्क में है. इस खामी के कारण की पहचान कर ली गई है और समस्या के समाधान के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं. CERT एक तकनीकी सलाह जारी कर रहा है. NIC नेटवर्क प्रभावित नहीं है'
03:12 PM IST