Michaung Cyclone: तमिलनाडु में 8 की मौत, सड़कें जलमग्न, विशाखापत्तनम की 23 फ्लाइट कैंसिल
Michaung Cyclone: तमिलनाडु में भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. चेन्नई और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में मुख्य सड़कें और सबवे जलमग्न हो गए हैं.
Michaung Cyclone: तमिलनाडु में 8 की मौत, सड़कें जलमग्न, विशाखापत्तनम की 23 फ्लाइट कैंसिल
Michaung Cyclone: तमिलनाडु में 8 की मौत, सड़कें जलमग्न, विशाखापत्तनम की 23 फ्लाइट कैंसिल
Michaung Cyclone: तमिलनाडु में भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. तूफान के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. चेन्नई और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में मुख्य सड़कें और सबवे जलमग्न हो गए हैं. चेन्नई के कई इलाकों में 2015 के मुकाबले ज्यादा बारिश हुई. चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. सोमवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर ऑपरेशन्स कई घंटों के लिए बंद किये गए हैं.
लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा
अधिकारियों ने कहा कि परिवारों को प्रभावित क्षेत्रों से हटा दिया गया है, जबकि गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को खतरे वाले क्षेत्रों से बचाया गया है. मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, बचाव कार्यों और प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं की निगरानी की. उन्होंने कहा कि एहतियाती उपायों, व्यवस्थित सुधारों और व्यापक संरचनात्मक तैयारियों के कारण जीवन के नुकसान को काफी हद तक कम किया गया है.
लोगों को सुविधा देने की चल रही तैयारी
अधिकारी ने चेन्नई के कन्नप्पार थिडल में स्थापित एक राहत शिविर का भी दौरा किया. बचाव एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे हैं. द्रमुक सरकार द्वारा कार्यान्वित तूफानी जल निकासी परियोजनाओं के कारण चेन्नई को बड़े पैमाने पर नुकसान होने से बचाया गया. स्टालिन के मुताबिक, भारी बारिश के बावजूद पिछली बार की तुलना में नुकसान कम है.
5,000 श्रमिकों को चेन्नई में तैनात किया गया
राहत कार्य चलाने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से लगभग 5,000 श्रमिकों को चेन्नई में तैनात किया गया है. वर्तमान में राज्य भर में कम से कम 162 राहत केंद्र चल रहे हैं, जिनमें से 43 चेन्नई में हैं. राज्य की राजधानी में संचालित 20 किचेन से भोजन की आपूर्ति की जा रही है. इस बीच, चक्रवात के प्रभाव के कारण सोमवार को निलंबित रहने के बाद चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. हालांकि, हवाई अड्डे के कर्मचारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
विशाखापत्तनम की 23 फ्लाइट कैंसिल
बंगाल की खाड़ी में आए भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण मंगलवार को विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर परिचालन प्रभावित हुआ और 23 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ानें रद्द की गई हैं. हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, तिरुपति और चेन्नई जैसे गंतव्यों से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
हवाईअड्डे पर आपातकालीन सेवाएं चालू
यात्रियों से आगे की जानकारी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है.अधिकारियों ने बताया कि हवाईअड्डे पर आपातकालीन सेवाएं चालू हैं. फिलहाल विस्तार कार्य को देखते हुए रनवे रात 8 बजे तक ही चालू रहता है. मिचौंग के मद्देनजर आंध्र प्रदेश का पूरा तटीय क्षेत्र हाई अलर्ट पर है। इसके मंगलवार दोपहर बापटला के पास तट से टकराने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने क्षेत्र में 90-100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है.अधिकारियों ने कहा कि समुद्र अशांत है और तट पर एक से डेढ़ मीटर तक ऊंची ज्वारीय लहरें देखी जा सकती है. मछुआरों को पहले ही समुद्र में न जाने की चेतावनी दी जा चुकी है.
कंपनियों के ऑपरेशन्स पर असर
साउथ एशिया का सबसे बड़ा स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एस्टेट Ambattur सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. 1750 से ज्यादा MSME कंपनियों पर असर और अनुमान है की 7000 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है. सोमवार को Hyundai की Sriperumbudur फैसिलिटी बंद है. चेन्नई के पास Foxconn और Pegatron की फैक्ट्री में भी iPhone उत्पादन रुक गया है. Ashok Leyland और TVS Motor के Hosur में प्लांट्स है, चेन्नई में MRF के 3 प्लांट्स है. कई IT कंपनियों जैसे बिरलासॉफ्ट, अक्सेंचर, HCL Tech और इनफ़ोसिस के बड़े ऑफिस चेन्नई में है.
03:29 PM IST