Stamp Duty in Maharashtra: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे बड़े शहरों के लोगों के लिए घर खरीदना महंगा होने जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार एक बार फिर से राज्य में उन शहरों जहां मेट्रो का काम चल रहा है, वहां मेट्रो सेस को फिर से लगाने जा रही है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के चलते 2 साल के लिए मेट्रो सेस (Metro Cess) को माफ किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र में घर खरीदारों के लिए मुंबई, नागपुर और पुणे जैसे मेट्रो शहरों में घर खरीदना 1 अप्रैल, 2022 से महंगा होने जा रहा है. राज्य सरकार एक बार फिर से इन शहरों में मेट्रो सेस लेकर आ रही है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्या है मेट्रो सेस

महाराष्ट्र में उन सभी शहरों जहां मेट्रो का काम हो रहा है, वहां घर खरीदारी पर Metro Cess के नाम से 1 फीसदी स्टांप ड्यूटी (Stamp Duty) लगाया था. सरकार 2017 से यह टैक्स लेती थी. 

कोरोना  के दौरान मिली थी राहत

कोरोना काल में घर खरीदारों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2020 से अगले 2 सालों के लिए मेट्रो सेस को वापस ले लिया था. 

अब 1 अप्रैल, 2022 से इसे फिर से राज्य में लागू किया जा रहा है. मेट्रो सेस के दायरे में मुंबई,ठाणे, नवी मुंबई, पिंपरी, चिंचवड, पुणे और नागपुर जैसे शहर आते हैं.

(सुबोध मिश्रा की रिपोर्ट)