Conrad Sangma Facts: विदेश से की पढ़ाई, चुनाव में बनाया था रिकॉर्ड, जानिए मेघालय के सीएम कोरनाड संगमा की दिलचस्प बातें
Meghalaya Election Results: मेघालय की 59 सीटों पर नतीजे और रुझान साफ हो गए हैं. सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है और 19 सीटों पर आगे चल रही है. जानिए सीएम कोरनाड संगमा के बारे में दिलचस्प बातें.
Meghalaya CM Conrad Sangma
Meghalaya CM Conrad Sangma
Meghalaya CM Conrad Sangma Facts: मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 की 59 सीटों के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने छह सीटें जीत ली है. वहीं, 19 सीटों पर आगे है. ऐसे में पार्टी बहुमत के जादुई आंकड़े 31 से थोड़ी दूर पर है. पार्टी यदि सत्ता में वापस आती है तो सीएम कोनराड संगमा एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
विदेश में की पढ़ाई
45 साल के कोनराड संगमा मेघालय के पूर्व सीएम और लोकसभा के पूर्व स्पीकर पी.ए.संगमा के बेटे हैं. कोनराड संगमा ने दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने पेंसलवेनिया यूनिवर्सिटी से बीबीए की डिग्री और लंदन के इंपीरियल कॉलेज से एमबीआई की डिग्री हासिल की थी. कोनराड संगमा ने साल 2004 में अपना चुनाव लड़ा था लेकिन, 184 वोटों से हार गए थे. साल 2008 में वह पहली बार विधानसभा चुनाव जीते थे.
हासिल की थी रिकॉर्ड जीत
साल 2008 में उन्होंने राज्य सरकार में वित्त, पावर, टूरिज्म जैसे मंत्रालय संभाले थे. साल 2009 से लेकर साल 2013 तक वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने थे. साल 2016 में पिता की मृत्यु के बाद वह नेशनल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. इसी साल उन्होंन लोकसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड 1.92 लाख वोट से जीत हासिल की थी. साल 2018 में एनपीपी ने 19 सीटें जीती थी. भाजपा, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट और अन्य के सपोर्ट से उन्होंने सरकार बनाई और सीएम पद की शपथ ली थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
साल 2009 में हुई थी शादी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोनराड संगमा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मेहताब संगमा से साल 2009 में शादी की थी. उनकी पहली बेटी अमारा का जन्म साल 2011 और दूसरी बेटी कैयान का जन्म साल 2017 में हुआ था. कोनराड संगमा की बहन अगाथा संगमा तुरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. कोनराड संगमा को गिटार बजाना बेहद पसंद है.
04:32 PM IST