Meghalaya lok sabha Election results 2024: कांग्रेस ने तुरा सीट एनपीपी से छीनी
Meghalaya lok sabha Election results 2024: मेघालय की 2 लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतगणना के भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार तुरा सीट पर कांग्रेस (INC) आगे है, वहीं ‘वॉयस ऑफ द पीपुल्स पार्टी’ (VOTPP) शिलांग निर्वाचन क्षेत्र में बढ़त बनाए हुए है.
Meghalaya lok sabha Election results 2024:
कांग्रेस ने मंगलवार को मेघालय की तुरा लोकसभा सीट एनपीपी से छीन ली. पार्टी के उम्मीदवार सालेंग ए संगमा ने एनपीपी प्रत्याशी अगाथा के. संगमा को 1,55,241 मतों से हराया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 3,83,919 मत मिले जबकि एनपीपी प्रत्याशी अगाथा को 2,28,678 मत मिले. वहीं, तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार जेनिथ एम संगमा 48,709 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. मौजूदा सांसद अगाथा के. संगमा मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा की बहन हैं, जो एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी)के भी प्रमुख हैं. एनपीपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)का हिस्सा है.
इस बीच, राज्य की शिलांग सीट पर वॉयस ऑफ द पीपुल्स पार्टी (वीपीपी) के उम्मीदवार रिकी एजे सिंगकोन ने तीन बार के कांग्रेस सांसद विन्सेंट एच पाला पर 3,71,910 मतों की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीट पर एनपीपी उम्मीदवार अमपरीन लिंगदोह तीसरे स्थान पर है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मुख्यमंत्री ने हार स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, हम विनम्रतापूर्वक जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं तथा सालेंग ए संगमा और रिकी एजे सिंगकोन को शुभकामनाएं देते हैं.
Party Wise Results
Party | Won | Leading | Total |
---|---|---|---|
Indian National Congress - INC | 1 | 0 | 1 |
Voice of the People Party - VOTPP | 0 | 1 | 1 |
Total | 1 | 1 | 2 |
05:16 PM IST