Meghalaya Sohiong By Election Result 2023: मेघालय उपचुनाव के नतीजे साफ, UDP कैंडीडेट सिन्शर कुपर ने दर्ज की जीत
Meghalaya Sohiong By Election Result 2023: मेघलाय उपचुनाव में UDP कैंडीडेट सिंशर कुपर रॉय लिंगदोह थबाह ने शनिवार को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले की सोहियोंग विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Meghalaya Sohiong By Election Result 2023: यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार सिंशर कुपर रॉय लिंगदोह थबाह ने शनिवार को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले की सोहियोंग विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के समलिन मालनगियांग को 3,422 मतों के अंतर से हरा दिया. सिक्स कॉर्नर मुकाबले में थबाह को 16,679 वोट, जबकि मालनगियांग को 13,257 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार एस. ओसबोर्न खरजाना और भाजपा के सेराफ एरिक खरबुकी को क्रमश: 1,762 और 40 वोट मिले, जबकि नोटा (इनमें से कोई नहीं) को 272 वोट मिले.
क्यों हुए उपचुनाव
मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 27 फरवरी को हुआ था, लेकिन सोहियोंग में यूडीपी उम्मीदवार एच. डोनकुपर रॉय लिंगदोह के निधन के कारण मतदान नहीं हुआ था. 10 मई को हुए उपचुनाव में 34,783 मतदाताओं में से करीब 92 फीसदी ने वोट डाला था.
क्या है विधानसभा का हाल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
27 फरवरी के चुनावों में, यूडीपी को 60-सदस्यीय मेघालय विधानसभा (59 सीटों पर हुए चुनाव) में 11 सीटें मिलीं और परिणाम की घोषणा के बाद, आदिवासी आधारित पार्टी एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) सरकार की सहयोगी बन गई. यूडीपी, एनपीपी और बीजेपी, जिन्होंने फरवरी में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था, अब एमडीए सरकार के सहयोगी हैं, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा कर रहे हैं, जो एनपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:55 PM IST