महाराष्ट्र में हीट वेव और पानी की किल्लत पर एक्शन में सरकार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की निगरानी में आज होगी मीटिंग
Heat Wave News: राज्य सरकार ने प्रदेश में बढ़ती गर्मी के चलते 14 जून 2023 तक स्कूलों को बंद करने के निर्देश भी दिए हैं.
Heat Wave News: गर्मी से तंग हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार एक्शन में है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की निगरानी में आज अहम मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में हीट वेव और पानी किल्लत अहम एजेंडा होगा. मुख्यमंत्री के साथ-साथ मीटिंग में उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और सरकारी महकमें के कई आला अधिकारी भी शामिल होंगे. इसमें हीट वेव और पानी की किल्लत से समाधान पर मंथन किया जाएगा. समस्या के समाधान को लेकर कैसे काम करने की योजना है इस पर अलग-अलग विभाग के अधिकारी प्रजेंटेशन भी देंगे.
कई विभाग मीटिंग में देंगे प्रजेंटेशन
ज़ी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक अहम मीटिंग में आइसोलेटेड लोकेशन जहां पानी की किल्लत है वहां पानी कैसे पहुंचाया जा सकता है इस पर भी चर्चा होगी. रिलीफ रिहैब्लिटेशन डिपार्टमेंट केंद्र की गाइडलाइंस के साथ राज्य सरकार से अपने सुझाव साझा करेगा. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट अपने प्रेजेंटेशन में खेती को हीट वेव और नेचुरल कैलेमिटीज और बिना मौसम बरसात से कैसे बचाया जा सके इसपर प्रजेंटेशन देगा. इसके अलावा वाटर सप्लाई विभाग अपना स्ट्रैटेजिक एक्शन प्लान के बारे में बताएगा. ताकी राज्य में पीने के पानी की किल्लत का निपटारा हो सके.
राज्य स्कूल 14 जून तक बंद
विभाग राज्य में पानी को लेकर भविष्य में ऐसी कोई स्तिथि न आए उसपर भी अपडेट करेगा. राज्य का हेल्थ डिपार्टमेंट हीट वेव से जानमाल का नुकसान न हो और किस तरह से सतर्कता बरती जाए उसपर अपनी बात रखेगा. इसी के साथ भविष्य में किसी भी में किसी तरह को समस्या न हो उसकी तैयारी करेंगे. बता दें कि राज्य सरकार ने प्रदेश में बढ़ती गर्मी के चलते 14 जून 2023 तक स्कूलों को बंद करने के निर्देश भी दिए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:01 PM IST