Maharashtra Board Exam: छात्रों ने फिर की मांग, कैंसिल हो HSC की परीक्षा, SSC असेसमेंट को लेकर बने पैटर्न
Maharashtra Board Exam Update: महाराष्ट्र में स्टूडेंट्स और अभिभावक एक बार फिर HSC की परीक्षा कैंसिल करने और SSC असेसमेंट को लेकर पैटर्न बनाने की मांग कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में फिर HSC की परीक्षा कैंसिल करने और SSC असेसमेंट को लेकर पैटर्न की मांग तेज हो गई है. (फोटो: PTI)
महाराष्ट्र में फिर HSC की परीक्षा कैंसिल करने और SSC असेसमेंट को लेकर पैटर्न की मांग तेज हो गई है. (फोटो: PTI)
Maharashtra Board Exam Update: महाराष्ट्र को कोरोना से फिलहाल कोई खास राहत मिलती नहीं दिख रही है. वहीं यहां स्टूडेंट्स और अभिभावक एक बार फिर HSC की परीक्षा कैंसिल करने और SSC असेसमेंट को लेकर पैटर्न बनाने की मांग कर रहे हैं. छात्र ये भी कह रहे हैं कि SSC असेसमेंट को लेकर जल्द घोषणा की जाए.
छात्रों और पेरेंट्स ने फिर की मांग (Students and parents demand again)
TOI के मुताबिक ट्विटर पर छात्रों और पेरेंट्स ने इस मांग को लेकर फिर मुहिम तेज कर दी. उनमें से कई लोगों ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के दबाव, तनाव और चिंता को समझने की कोशिश नहीं कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई की छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य से खिलवाड़ बंद होगा और जल्द इस बारे में फैसला लिया जाएगा.
ट्विटर पर कर रहे अपील (Appealing on Twitter)
Twitter पर #DONTIGNORE12THSTUDENTS ट्रेंड कर रहा है. काफी संख्या में इसे लेकर लोग सरकार से मांग कर रहे हैं. वहीं एक स्टूडेंट यश बोर्दिया ने मांग की कि बोर्ड को साल भर हुए इंटरनल एग्जाम के आधार पर असेसमेंट करना चाहिए. उन्होंने असेसमेंट के लिए ऑनलाइन एग्जाम कराने की भी मांग की. दरअसल महाराष्ट्र में स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने HSC एग्जाम को मई महीने के अंतिम सप्ताह तक स्थगित करने का एलान किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SSC एग्जाम भले ही कैंसिल हो गया हो लेकिन छात्रों के असेसमेंट पैटर्न को लेकर बोर्ड ने कोई फैसला नहीं किया है. विभाग 20 अप्रैल से इस बारे में एक्सपर्ट और इससे जुड़े लोगों से बातचीत कर रहा है.
कोरोना के मामले में कमी (Reduction in the case of corona)
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,880 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 48,22,902 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी दौरान कोविड-19 के 891 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 71,742 हो गई. इसके मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 65,934 मरीज ठीक हुए जोकि सामने आए नए मामलों की संख्या से ज्यादा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप..
03:32 PM IST