Madhya Pradesh Polls: भाजपा ने जारी की मध्य प्रदेश उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, तोमर, कुलस्ते सहित 39 नाम शामिल
Madhya Pradesh assembly election 2023: मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Madhya Pradesh assembly election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा पार्टी के कई अन्य सांसदों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में जगह दी है. भाजपा ने सोमवार को कुल 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. मंत्रियों के अलावा जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है, उनमें राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं. ये सभी लोकसभा के सदस्य हैं.
भाजपा ने 9 सांसदों को मैदान में उतारा
भाजपा ने मध्य प्रदेश में 9 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद सिंह पटेल, गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक और सांसद उदयप्रताप सिंह शामिल हैं. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी चुनावी मैदान में उतारा.कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से चुनाव लड़ेंगे.
कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में उतारकर, पार्टी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने के बीच राज्य में सत्ता बरकरार रखने की अपनी कोशिश को रेखांकित किया है. उनमें से अधिकांश नेता कई बार से अपनी लोकसभा सीट जीत आ रहे हैं.
यहां देखिए पूरी लिस्ट:
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
230 सीटों पर 78 उम्मीदवार घोषित
दूसरी सूची के साथ, भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीट में से 78 सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में चुनाव प्रस्तावित हैं. पार्टी ने पिछले महीने 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा को 109 सीट मिली थी. हालांकि, कुछ विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई थी. मार्च 2020 में शिवराज सिंह चौहान के नये कार्यकाल के साथ भाजपा सत्ता में लौटी थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:26 PM IST