LPG Price Cut: नए साल की पहली सुबह मिली बड़ी खुशखबरी, घट गए LPG सिलेंडर के दाम, चेक करें नए रेट्स
आज नए साल 2025 की सुबह-सुबह सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने एक बार फिर से सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली से मुंबई तक 14-16 रुपए तक कम किए गए हैं. यहां देखें क्या हैं नए रेट्स.
LPG Price Decrease: भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में बदलाव होता है. इससे सीएनजी और पीएनजी की कीमतें निर्धारित की जाती हैं. आज नए साल 2025 की सुबह-सुबह सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने एक बार फिर से सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली से मुंबई तक 14-16 रुपए तक कम किए गए हैं.
ये राहत 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में मिली है, जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई कीमतें आज यानी बुधवार 1 जनवरी 2025 से लागू हो चुकी हैं
मेट्रो शहरों में 19KG सिलेंडर के भाव
दिल्ली: 1 जनवरी से दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब 1804 रुपए का मिलेगा. बीते 1 दिसंबर को इसकी कीमत 1818.50 रुपए थी. यानी इसमें 14.50 रुपए की कटौती की गई है.
कोलकाता: कोलकाता में अब LPG सिलेंडर की कीमत घटकर अब 1911 रुपए हो गई है, जो बीते महीने 1 दिसंबर को 1927.00 रुपए थी. यानी यहां 16 रुपए की कटौती की गई है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां LPG सिलेंडर के दामों में 15 रुपए की कटौती हुई है. कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम घटकर 1756 रुपए कर दिया गया है, जबकि ये दिसंबर में 1771 रुपए था.
चेन्नई: वहीं चेन्नई में आज से 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1966 रुपए का मिलेगा. बीते महीने दिसंबर में इसके दाम 1980.50 रुपए थे. यानी चेन्नई में भी सिलेंडर को 14.5 रुपए सस्ता किया गया है.
ATF की कीमतों में भी कटौती
OMCs ने ATF की कीमतों में भी कटौती का ऐलान किया है. इससे हवाई यात्रा सस्ती होने की संभावना है. ATF कीमतों में 1401.37/ किलो लीटर की राहत मिली है. बता दें कि दिसंबर में ATF की कीमत में 1318.12/किलो लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, वहीं नवंबर के महीने में भी 2,941.5/किलो लीटर दाम बढ़े थे.