Lok Sabha election 2024: क्या आपको भी हैं रील्स बनाने का शौक? वीडियो बनाकर युवाओं को मतदान के लिए करें प्रेरित, जीतें इनाम
Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. वहीं, देश के युवाओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने कई तरह के प्रोग्राम और कैंपेन की शुरुआत की है.
Lok Sabha election 2024: क्या आपको भी हैं रील्स बनाने का शौक? वीडियो बनाकर युवाओं को मतदान के लिए करें प्रेरित, जीतें इनाम
Lok Sabha election 2024: क्या आपको भी हैं रील्स बनाने का शौक? वीडियो बनाकर युवाओं को मतदान के लिए करें प्रेरित, जीतें इनाम
Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. वहीं, देश के युवाओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने कई तरह के प्रोग्राम और कैंपेन की शुरुआत की है. इसके साथ ही जो इस बार पहली बार वोट डालने वाले हैं उन्हें कई तरह से मतदान के महत्व को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
🔹"रील" के माध्यम से युवाओं को मतदान हेतु प्रेरित कीजिए।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) March 3, 2024
🔹अपनी प्रविष्टियां MyGov पोर्टल पर भेजिए।#MeraPehlaVoteDeshKeLiye pic.twitter.com/Mg969eyx2B
6 मार्च, 2024 तक भेजें वीडियो
सरकार की तरफ से 'देश हमारा कैसा हो कैंपेन चलाया जा रहा है. अगर आप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. इस कैंपेन के ऐड में कहा गया है कि भारत के युवाओं को बाहर आकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए अपनी रचनात्मक और जुनून का उपयोग करें. इसके लिए आपको युवाओं को प्रेरित करने के लिए रील्स बनाकर 6 मार्च,2024 तक भेजना है.
इस वेबसाइट पर सब्मिट करें वीडियो
आपको देश हमारा कैसा हो थीम के साथ अपनी रील में बनाकर MyGov पोर्टल पर भेजना होगा. ये डायरेक्ट लिंक हैं-https://www.mygov.in/task/reel-making-contest-desh-hamara-kaisa-ho-यहां जाकर आप अपनी वीडियो पोस्ट कर दें. चुने गए टॉप 18 लोगों को 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
कब तक पोस्ट पर सकते हैं वीडियो
आपको देश हमारा कैसा हो थीम के साथ अपनी रील में बनाकर आप 6 मार्च,2024 तक भेज सकते हैं.
देश हमारा कैसा हो...ब्लॉग लेखन
अगर आप अच्छा लिखते हैं को युवाओं को जागरूक करने के लिए देश के संदर्भ में पोस्ट लिख कंपटीशन में भाग ले सकते हैं. ब्लॉग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको डायरेक्ट इस लिंक पर जाना होगा-https://www.mygov.in/task/inviting-blog-desh-hamara-kaisa-ho/. चुने गए टॉप 18 लोगों को 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
ब्लॉग जमा करने के निर्देश:
1. आप अपने ब्लॉग राइट-अप को वर्ड/पीडीएफ में शेयर कर सकते हैं.
2. किसी अन्य माध्यम/मोड से ब्लॉग स्वीकार नहीं किया जाएगा.
3. प्रतिभागियों को सब्मिट किए ब्लॉग में वॉटरमार्क नहीं करना चाहिए.
4. शब्द सीमा 200 शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिए.
देश हमारा कैसा हो-पॉडकास्ट बनाकर भेजें
अगर आपकी आवाज अच्छी है आप लोगों को अपने पॉडकास्ट से जागरूक कर सकते हैं तो युवा को जागरूक करने के लिए पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर नीचे दिए गए लिंक पर भेज सकते हैं. ये रहा डायरेक्ट लिंक-https://www.mygov.in/task/create-podcast-desh-hamara-kaisa-ho/
04:52 PM IST