Bypoll Election Results 2022: बिहार में BJP की बड़ी जीत, यूपी में डिंपल यादव ने बचा लिया SP का गढ़
Bypoll Election Results 2022 LIVE Updates: यूपी, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कुल 6 विधानसभा और एक लोकसभा सीट (मैनपुरी, उत्तर प्रदेश) पर हुए उपचुनावों के नतीजे आ चुके हैं.
07:58 PM IST
- 6 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आए
live Updates
Bypoll Election Results 2022 LIVE Updates: देश पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कुल 6 विधानसभा और एक लोकसभा सीट (मैनपुरी, उत्तर प्रदेश) पर हुए उपचुनावों के नतीजे आ चुके हैं. इन सभी सीटों पर वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हुई थी. उपचुनाव में विधानसभा सीटों की बात करें तो ये उत्तर प्रदेश में रामपुर और खतौली, राजस्थान में सरदारशहर, ओडिशा में पदमपुर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर है. भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस की सावित्री मंडावी जीत गई हैं. वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता (Kedar Prasad Gupta) ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) को कांटे की टक्कर में 3645 वोटों से हरा दिया है.
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को 2.88 लाख वोटों से हराया. ओडिशा के पदमपुर विधानसभा सीट पर बीजू जनता दल पार्टी के बर्षा सिंह बरिहा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप पुरोहित को हराया. बर्षा सिंह को 120807 वोट मिले, जबकि बीजेपी के प्रदीप पुरोहित को 78128 मत मिले.
Bypoll Results: उपचुनावों के नतीजे आए
उत्तर प्रदेश के लोकसभा उपचुनाव में मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने जीत हासिल की, जबकि बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन को झटका लगा है जहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ब्रह्मानंद नेताम को हरा दिया. उत्तर प्रदेश में खतौली सीट पर राष्ट्रीय लोक दल को जीत मिली है. आप उपचुनावों के फाइनल रिजल्ट इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
Sardarshahar Bypoll Election Result 2022: कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा को निर्णायक बढ़त, जीत लगभग तय
Kurhani By-Election Results: बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP) ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता (Kedar Prasad Gupta) ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) को कांटे की टक्कर में 3645 वोटों से हरा दिया है. कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए 5 दिसंबर को हुए चुनाव में 57.9 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें बीजेपी को कुल 76,653 वोट मिले तो जेडीयू (JDU) को 73,008 वोट मिले.
Bhanupratappur By-Election Result: भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस की सावित्री मांडवी ने 21,171 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम को हराया.
यूपी की खतौली सीट से आरएलडी के मदन भैया अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की राजकुमारी सैनी से करीब 11 हजार से ज्यादा मतों से आगे हैं. वहीं, रामपुर सीट पर बीजेपी के आकाश सक्सेना अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के असीम रजा से 8500 मजों से आगे चल रहे हैं.
राजस्थान की सरदारशहर सीट से कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा 26 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के अशोक कुमार से है.
ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट से बीजेडी की बरसा सिंंह भारिया 33 हजार से ज्यादा मतों से आगे हैं. उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के प्रदीप पुरोहित से है.
छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस की सावित्री मंडावी 21 हजार से ज्यादा मतों से आगे हैं.
बिहार की कुरहानी विधानसभा सीट से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता आगे चल रहे हैं. उनका सीधा मुकाबले जेडीयू के मनोज कुमार सिंह से है.
मैनपुरी नतीजे: डिंपल यादव ने सैफई के मंदिर में की पूजा
Uttar Pradesh | SP candidate for #MainpuriLokSabhaBypoll, Dimple Yadav offers prayers at a temple in Saifai as she continues her comfortable lead. She is currently leading over BJP's Raghuraj Singh Shakya, with a margin of 1,69,248 votes. pic.twitter.com/tQVUzKMXY2
— ANI (@ANI) December 8, 2022
LIVE Bypoll Election Results 2022 Update
मैनपुरी (लोकसभा सीट) – सपा की डिंपल यादव आगे
रामपुर- सपा के आसिम रजा आगे
पदमपुर- बीजेडी के बरसा सिंह बरिया आगे
खतौली- आरएलडी के मदन भैया आगे
सरदारशहर- कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा आगे
भानुप्रतापपुर- कांग्रेस के सावित्री मनोज मंडावी आगे
कुरहानी- बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता आगे
LIVE Mainpuri Bypoll Election Results 2022: समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव जीत की ओर
डिंपल यादव (सपा) – 1,58,485
रघुराज सिंह शाक्य (बीजेपी)- 81,960
LIVE Bypoll Election Results 2022 Update
मैनपुरी – सपा की डिंपल यादव आगे
रामपुर- सपा के आसिम रजा आगे
पदमपुर- बीजेडी के बरसा सिंह बरिया आगे
खतौली- आरएलडी के मदन भैया आगे
सरदारशहर- कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा आगे
भानुप्रतापपुर- कांग्रेस के सावित्री मनोज मांडवी आगे
कुरहानी- बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता आगे
LIVE Bypoll Election Results 2022: डिंपल यादव 30,000 वोटों से आगे
मुलायम सिंह यादव की सीट मैनपुरी पर सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने अपने प्रतिद्वद्वी बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य पर करीब 30,000 वोटों की बढ़त बना ली है.
LIVE Bypoll Election Results 2022: चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान की सरदारशहर सीट पर कांग्रेस शुरुआती ट्रेंड्स में आगे है.