Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: राम भारत की आस्था है,राम भारत का आधार हैं,विश्व हैं,विश्वात्मा हैं: पीएम नरेंद्र मोदी
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ संपन्न हो गई है. जानिए इस ऐतिहासिक पल के बड़े अपडेट्स.
05:08 PM IST
- राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हो गए राम लला.
- पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई प्राण प्रतिष्ठा
- राम भक्तों का 500 साल का इंतजार हुआ खत्म.
live Updates
Ayodhya Ram Temple Inauguration, Ram Lala Murti Pran Pratishtha , Ram Mandir Pran Pratishtha Updates: अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है. इसी के साथ दुनिया भर के राम भक्तों का करीब पांच सदी से इंतजार खत्म हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में रामलला की मूर्ति का अनावरण किया. इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत राम मंदिर के गर्भगृह में ही मौजूद थे. देश और दुनिया की कई दिग्गज हस्तियां इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए मंदिर परिसर में थी. गौरतलब है कि रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजी है. जानिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पल-पल के अपडेट्स
Ram Mandir Pran Pratishtha Updates: रामलला को हर घंटे लगेगा फल और दूध का भोग, जानिए मंदिर की टाइमिंग्स
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के अनुसार, रामलला को हर घंटे फल-दूध का भोग लगेगा. हर रोज सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मंदिर खुलेगा.भगवार राम सोमवार को सामान्य दिनों में सफेद वस्त्र धारण करते हैं, लेकिन विशेष अवसर पर पीले वस्त्र धारण करेंगे. मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को हल्का पीला या क्रीम कलर, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनेंगे.
Ram Mandir Pran Pratishtha Updates, Ram Mandir Timings: तीन बजे से गर्भगृह की होगी साफ-सफाई, श्रीयंत्र के मंत्रों से जगेंगे रामलला
23 जनवरी से ब्रह्म मुहूर्त में करीब 3 बजे से गर्भगृह की स्वच्छता करने, पूजन और श्रृंगार की तैयारी की जाएगी. 3.30 से 4 बजे के करीब, तय समय पर भगवान के दोनों विग्रह और श्रीयंत्र को मंत्रों से जगाया जाएगा. फिर मंगला आरती होगी. इसके बाद विग्रहों का अभिषेक, श्रृंगार भोग होगा। शृंगार आरती होगी। यह 4.30 से 5 तक होगी. सुबह आठ बजे से दर्शन शुरू होंगे. दोपहर, करीब एक बजे मध्याह्न में भोग आरती होगी. दो घंटे दर्शन बंद रहेंगे, भगवान विश्राम करेंगे. दोपहर तीन बजे से दर्शन फिर शुरू होंगे, जो रात 10 बजे तक लगातार जारी रहेंगे. इसी बीच, शाम सात बजे संध्या आरती होगी.
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Madir Arti Pass: आरती में शामिल होने के लिए पास जरूरी, चाहिए होगा वैध आईडी प्रूफ
राम लला की आरती में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से पास जरूरी है. पास के लिए वैध आईडी प्रूफ जरूरी होगी. वहीं, एक बार में 30 लोग ही आरती में शामिल हो सकते हैं.
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Madir Arti Timings: राम मंदिर में भगवान रामलला की आरती का समय
राम मंदिर में रामलला की तीन वक्त आरती होगी. शृंगार आरती सुबह 6:30 बजे, भोग आरती दोपहर 12:00 बजे, संध्या आरती शाम 7:30 बजे होगी.
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Madir Darshan Timings: आम श्रद्धालु कब से कर सकेंगे रामलला के दर्शन
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम श्रद्धालु अब मंगलवार 23 जनवरी से रामलला के दर्शन कर सकते हैं. श्रद्धालुओं के लिए दर्शन का समय सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक है.
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, राम मंदिर उद्घाटन: पीएम मोदी ने कुबेर टिला में की भगवान शिव की पूजा, पहुंचे अयोध्या एयरपोर्ट
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के कुबेर टिले में भगवान शिव की पूजा की. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंच गए हैं.
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, राम मंदिर उद्घाटन: राम मंदिर का निर्माण करने वाले श्रमिकों पर पीएम मोदी ने बरसाए फूल
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण दल का हिस्सा रहे कार्यकर्ताओं पर फूलों बरसाए. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जटायु की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi showers flower petals on the workers who were a part of the construction crew at Ram Temple in Ayodhya, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/gJp4KSnNp6
— ANI (@ANI) January 22, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi sprinkles flowers on the idol of Jatayu at the Ram Temple premises in Ayodhya, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/azJNLWTtTp
— ANI (@ANI) January 22, 2024
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा, 'कालचक्र बदल रहा है'
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है. यह सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को एक कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया है. हजारों वर्ष बाद की पीढ़ी राष्ट्र निर्माण के हमारे आज के कार्यों को याद करेगी इसलिए मैं कहता हूं यही समय है, सही समय है."
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: ये भारत के विकास का अमृतकाल,अब चूकना नहीं है
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'ये भारत के विकास का अमृतकाल है. आज भारत युवा शक्ति की पूंजी से भरा हुआ है. ऐसी सकारात्मक परिस्थितियां, फिर ना जाने कितने समय बाद बनेंगी. हमें अब चूकना नहीं है, हमें अब बैठना नहीं है.'
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: पीएम मोदी न्यायपालिका को किया धन्यवाद, कहा- 'न्याय की रखी लाज'
बकौल पीएम नरेंद्र मोदी, 'संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली. मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की लाज रख ली. न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना.'
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: राम भारती की अस्था है, राम भारत का आधार है
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, '22 जनवरी 2024 का ये सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है, ये कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं बल्कि ये एक नए कालचक्र का उद्गम है. ये मंदिर, मात्र एक देव मंदिर नहीं है. ये भारत की दृष्टि का, भारत के दर्शन का, भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है. ये राम के रूप में राष्ट्र चेतना का मंदिर है. राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं. राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं। राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं. राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी राम प्रवाह हैं, राम प्रभाव हैं. राम नेति भी हैं, राम नीति भी हैं. राम नित्यता भी हैं. राम निरंतरता भी हैं. राम विभु हैं, विशद हैं. राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं.'
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: भूतकाल से उज्जवल होने जा रहा है भविष्य
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिस सहजता के साथ हमने इस गांठ को सुलझाया, इससे समझ आता है की हमारा भविष्य हमारे भूतकाल से उज्जवल होने जा रहा. कुछ लोगों ने कहा था की राम मंदिर बना तो आज लग जाएगी, मगर इस मंदिर के बनने से आग नहीं ऊर्जा पैदा हुई है. राम आग नहीं , राम ऊर्जा है. राम विवाद नहीं राम समाधान है.राम सबके हैं.राम सिर्फ वर्तमान नहीं.राम अनंत काल तक हैं.'
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: देशवासियों ने सैकड़ों वर्षो का वियोग सहा
PM मोदी ने कहा, 'उस कालखंड में तो वियोग सिर्फ 14 वर्षों का था.इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ो वर्षों का वियोग सहा है. हमारी कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है.'
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: 11 दिन में सागर से सरयू तक की यात्रा का मिला अवसर
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अपने 11 दिन के व्रत-अनुष्ठान के दौरान मैंने उन स्थानों का चरण स्पर्श करने का प्रयास किया, जहां प्रभु राम के चरण पड़े थे. चाहे वो नासिक का पंचवटी धाम हो, केरला का पवित्र त्रिप्रायर मंदिर हो,आंध्र प्रदेश में लेपाक्षी हो, श्रीरंगम में रंगनाथ स्वामी मंदिर हो, रामेश्वरम में श्री रामनाथस्वामी मंदिर हो, या फिर धनुषकोडि. मेरा सौभाग्य है कि इसी पुनीत पवित्र भाव के साथ मुझे सागर से सरयू तक की यात्रा का अवसर मिला.'
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान राम से मांगी क्षमा
PM मोदी ने कहा, "मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे.
Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: हजार साल बाद लोग आज की तारीख को देखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे। ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं."