5G Launched in India: "भारत ने रचा नया इतिहास, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है 5G"- PM मोदी
दिल्ली के प्रगति मैदान में India Mobile Congress के 6th Edition के उद्घाटन के साथ डिजिटल इंडिया के लिए नई 5जी क्रांति शुरू हो गई है. पीएम ने कहा कि "आज भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है."
03:29 PM IST
- देश में आज से शुरू हो गईं 5G सर्विसेज
- पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में किया उद्घाटन
- कहा- "5G देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है"
live Updates
भारत में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट 5G सर्विस लॉन्च हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार, 1 अक्टूबर, 2022) को देश में 5G सर्विसेज़ लॉन्च कर दी हैं. दिल्ली के प्रगति मैदान में India Mobile Congress के 6th Edition के उद्घाटन के साथ डिजिटल इंडिया के लिए नई 5जी क्रांति शुरू हो गई है. पीएम ने लॉन्चिंग के बाद कहा कि "आज देश की ओर से, देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है. 5G, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है. 5G, अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है. मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं." इस दौरान IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार तकनीक के विस्तार पर जोर दे रही है और 5जी तकनीक तैयार करना गर्व की बात है. टेलीकॉम इंडिया का डिजिटल गेटवे है.
बता दें कि 1 अगस्त को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी सफलता के साथ पूरी हुई थी. इस ऑक्शन में DoT ने 1,50,173 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बनाया था. टेलीकॉम कंपनियों को 51,236 मेगाहर्ट्ज अलॉट किया गया है.
इंडिया मोबाइल कांग्रेस को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशंस (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) मिलकर आयोजित करते हैं. इसे एशिया में सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी फोरम माना जाता है.
Updates on 5G Launch in India:
8 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करेगा भारती एयरटेल
भारती एयरटेल शनिवार से देश के आठ शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने जा रही है और कंपनी की मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सर्विस अवेलेबल कराने की योजना है. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा, ‘‘आज जब आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) 5जी सेवा की शुरुआत करेंगे तो उसके बाद एयरटेल की 5जी सेवा दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु समेत आठ शहरों में शुरू हो जाएगी.’’ मित्तल ने कहा कि देश का सबसे पुराना निजी दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल आठ शहरों में 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू कर रहा है और मार्च 2023 तक देश के ज्यादातर हिस्सों तथा मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.
कंपनी के सीटीओ रणदीप सिंह सेखों ने बताया कि एयरटेल 5जी सेवा मौजूदा 4जी की दरों पर ही मिलेगी और कुछ समय बाद नए टैरिफ की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि चेन्नई, हैदराबाद और सिलीगुड़ी में भी 5जी सेवा शुरू की जा रही है. (भाषा)
5G Launch: PM मोदी ने किया Jio ग्लास का अनुभव, जानिए खासियत
लॉन्च इवेंट में पीएम मोदी ने सबसे पहले 5G सर्विसेस से जुड़ी सर्विसेस का इस्तेमाल किया. उन्होंने सबसे पहले जियो पवेलियन में प्रदर्शित ट्रू 5जी (True 5G) उपकरणों को देखा और जियो-ग्लास (Jio Glass) को खुद पहन कर उसका अनुभव किया, यहां जानें इसकी खासियतें.
PM Modi's Address on 5G Launch:
पीएम मोदी ने 5जी लॉन्चिंग पर क्या-कुछ कहा, पढ़ें उनके संबोधन से खास पॉइंट्स
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 1, 2022
Airtel 5G Launch: एयरटेल ने आठ शहरों में शुरू की 5जी सेवा, देखें डीटेल्स
भारती एयरटेल शनिवार से चार महानगरों समेत आठ शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करने जा रही है. कंपनी की योजना मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध कराने की है. ज्यादा डीटेल्स यहां देखें
PM Modi ने बताया इस दिशा में सरकार का किन चीजों पर रहा फोकस
🔸📲📶हमने 4 स्तंभ पर, चार दिशाओं में एक साथ फोकस किया। पहला, डिवाइस की कीमत। दूसरा, डिजिटल कनेक्टिविटी। तीसरा, डेटा की कीमत। चौथा, और सबसे जरूरी, ‘डिजिटल फर्स्ट’ की सोच: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देखिए LIVE - https://t.co/s5eSE47wrF#IMC5Glaunch #IMC2022 #5GLaunch #5G pic.twitter.com/BfpVGP0HtI
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 1, 2022
PM Modi on 5G Launching:
"हमने फोकस किया कि कैसे देश के लोगों की सहूलियत बढ़े, Ease of Living बढ़े. 2014 में जीरो मोबाइल फोन निर्यात करने से लेकर आज हम हजारों करोड़ के मोबाइल फोन निर्यात करने वाले देश बन चुके हैं. स्वाभाविक है इन सारे प्रयासों का प्रभाव डिवाइस की कीमत पर पड़ा है। अब कम कीमत पर हमें ज्यादा फीचर्स भी मिलने लगे हैं."
"5G का उपहार"
✨📲"देश में नए दौर की दस्तक...देश को 5G का उपहार मिल रहा...ये अवसर के अनंत आकाश की शुरूआत है" #5GLaunch पर बोलें PM नरेंद्र मोदी@narendramodi @PMOIndia #5GInIndia #5GServices@AshwiniVaishnaw @DoT_India #IMC5Glaunch #IMC2022 #Telecom #NarendraModi pic.twitter.com/dpF4dq1YP2
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 1, 2022
PM Modi Live:
पीएम ने कहा कि "डिजिटल कनेक्टिविटी पर हमने काम किया. इंटरनेट कनेक्शन की बात करें, तो आज ग्रामीण शहरों में इंटरनेट तेजी की संख्या बढ़ रही है. भारत का गरीब से गरीब व्यक्ति भी नई तकनीक को जुटाने में लगा रहता है. एक वक्त था जब इलीट क्लास के कुछ मुट्ठी भर लोग गरीब लोगों की क्षमता पर संदेह करते थे. उन्हें शक था कि गरीब लोग डिजिटल का मतलब भी नहीं समझ पाएंगे. लेकिन मुझे देश के सामान्य मानवी की समझ पर, उसके विवेक पर, उसके जिज्ञासु मन पर हमेशा भरोसा रहा है."
PM Modi Live:
हमने भारत में मोबाइल फोन के उत्पादन के लिए इंसेंटिव दिए. आज भारत मोबाइल फोन के उत्पादन में नंबर दो पर है. आज हम दूसरे देशों को फोन निर्यात कर रहे हैं : PM
PM Modi Address on 5G Launch:
प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया की बात करते हैं तो कुछ लोग समझते हैं ये सिर्फ एक सरकारी योजना है, लेकिन डिजिटल इंडिया सिर्फ एक नाम नहीं है, ये देश के विकास का बहुत बड़ा विजन है. इस विजन का लक्ष्य है उस टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचाना जो लोगों के लिए काम करे, लोगों के साथ जुड़कर काम करे.
PM Modi Address on 5G Launch:
प्रधानमंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी सिर्फ कन्ज्यूमर बनकर नहीं रहेगी, भारत उस क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा.
2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नोलॉजी के समय दूसरे देशों पर निर्भर रहा, लेकिन 5G के साथ भारत टेक्नोलॉजी सेक्टर में लीड कर रहा है. भारत के युवाओं के लिए आज 5G आज बहुत बड़ा अवसर लेकर आया है.
PM Modi Address on 5G Launch:
पीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई के मायने बदलते जा रहे हैं. 5G के जरिए बच्चे क्लास में नई-नई चीज़ें सीख रहे हैं. देश में नए दौर की दस्तक हो रही है.
PM Modi on 5G Launching:
PM Modi ने लॉन्चिंग के बाद कहा कि 1 अक्टूबर तारीख इतिहास में दर्ज की जाएगी. मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बधाई देता हूं. समिट ग्लोबल है, आवाज ग्लोबल है. देश को 5जी का उपहार मिल रहा है. खुशी की बात है कि इस तकनीक में ग्रामीण भी सहभागी है.
5G Service Launch
PM मोदी बोल रहे हैं.
4G vs 5G: जानिए कैसे मिलेगी नई सर्विस, क्या लेना होगा नया सिम?
5जी तकनीक आने के बाद हमारे तकनीकी से जुड़े कई सारे काम आसानी से पूरें होंगे. आइए जानते हैं 4जी टेक्नोलॉजी से 5जी कितना अलग होने वाला है. साथ ही क्या आपको इसके लिए नई सिम लेनी होगी? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.