जेपी इंफ्राटेक: कर्जदाताओं ने NBCC से संशोधित बोली पर स्पष्टीकरण मांगा
जेपी इंफ्राटेक के कर्जदाताओं ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी से कर्ज में डूबी रीयल्टी कंपनी के अधिग्रहण को लेकर उसकी संशोधित बोली में प्रस्तावित विभिन्न राहत और छूट संबंधी प्रस्तावों पर स्पष्टीकरण मांगा.
इस मामले में अगली बैठक 14 मई को होगी (फोटो- रायटर्स).
इस मामले में अगली बैठक 14 मई को होगी (फोटो- रायटर्स).
जेपी इंफ्राटेक के कर्जदाताओं ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (NBCC) से कर्ज में डूबी रीयल्टी कंपनी के अधिग्रहण को लेकर उसकी संशोधित बोली में प्रस्तावित विभिन्न राहत और छूट संबंधी प्रस्तावों पर स्पष्टीकरण मांगा. कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) की फिर 14 मई को बैठक होगी जिसमें एनबीसीसी की संशोधित बोली पर आगे चर्चा की जाएगी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है. एनबीसीसी की संशोधित पेशकश पर चर्चा के लिये समिति की बृहस्पतिवार को बैठक हुई. इससे पहले, कर्जदाताओं ने ऋण शोधन कार्यवाही के तहत मतदान के जरिये तीन मई को मुंबई की कंपनी सुरक्षा रीयल्टी की बोली को खारिज कर दिया था.
बैठक के दौरान कर्जदाताओं तथा घर खरीदारों के प्रतिनिधियों ने एनबीसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों से कंपनी के प्रस्तावों के बारे में कई स्पष्टीकरण मांगे. ये सवाल मुख्य रूप से राहत उपायों और छूट से संबंधित हैं जिसका कंपनी ने प्रस्ताव किया है.
सूत्रों के अनुसार एनबीसीसी से यह भी पूछा गया कि वह कैसे जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण के लिये वित्त पोषण करेगी. कंपनी के अधिकारियों ने सभी सवालों के जवाब दिये. बैठक में यह निर्णय किया गया कि कर्जदाता शुक्रवार तक एनबीसीसी को लिखित में सवाल देंगे और कंपनी 13 मई तक उसका जवाब देगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कर्जदाता तथा मकान खरीदारों की 14 मई को बैठक होगी जिसमें आगे चर्चा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि कर्जदाताओं ने तीन मई को सुरक्षा रीयल्टी की याचिका खारिज कर दी थी. एनबीसीसी की पेशकश पर संबंधित विभागों की जरूरी मंजूरी के अभाव विचार करने से मना करने के बाद मुंबई की कंपनी एकमात्र बोलीदाता रह गयी थी. एनबीसीसी ने 26 मई को अपनी बोली खारिज होने के बाद आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय समेत सरकारी विभागों से जरूरी मंजूरी हासिल की.
जेपी इंफ्राटेक के अंतरिम समाधान पेशेवर अनुज जैन ने कर्जदाताओं से कहा था कि एनबीसीसी की बोली सशर्त और गैर-बाध्यकारी है. उसके बाद कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा गया.
07:37 PM IST