सच कहूं तो मेरी तो हंसी नहीं रुक रही. आपको भी हंसी ही आएगी. किस्सा जानने से पहले आप जरा ये लॉटरी वाली फोटो देखिए. एक तरफ KBC का लोगो, दूसरी तरफ सत्यमेव जयते वाला राष्ट्रीय चिन्ह. भरोसेमंद दिखने की क्या गजब भूख है भाई लोगों में. फर्जी मैसेज की सजावट में क्या-क्या झोंक रखा है. News Flash भी है, True भी. Congratulations भी है, Guaranteed भी. नीचे साक्षात बच्चन साहब मुस्कुरा रहे हैं. Sony TV का लोगो भी है और बैंक मैनेजर मिस्टर राणा प्रताप सिंह का नंबर भी. लेकिन भाषा में ढेर सारे पंचर हैं. बारीक वाले नहीं, बड़े वाले. मिसाल के तौर पर –‘Please collect your prize urgently by follow the company rule’s and regulations.’  जरा हिंदी भी देखिए- ‘आप जीते हैं रुपया 25,00,000 का लॉटरी.’  फोटो खुद चीख-चीख कर कह रहा है कि ये फर्जी है. कोई भी समझदार आदमी समझ जाएगा. लेकिन परेशानी ये है कि आज भी ऐसे फर्जी फोटो हजारों लोगों को भेजे जा रहे हैं और कुछ लोग इस जाल में फंस भी रहे हैं. इसलिए जान लीजिए ये दिलचस्प किस्सा जो मेरे ही साथ पेश आया. जान लीजिए ताकि आप उन्हें भी सावधान कर सकें जिनके पास आप जितनी समझ नहीं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरिजेश कुमार के दूसरे लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें