इस राज्य में युवाओं को हर महीने मिलेगा तीन हजार रुपए तक बेरोजगारी भत्ता, जानिए नियम और शर्तें
Karnataka Unemployment Stipend: कर्नाटक सरकार ने बेरोजगार युवाओं को 1500 से तीन हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है. जानिए क्या है इसकी नियम और शर्तें.
Karnataka Unemployment Stipend: कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार ने स्नातक पास युवाओं को 3,000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये का मासिक बेरोजगारी भत्ता देते हुए कांग्रेस की पांचवीं ‘गारंटी’ की शुक्रवार को शुरुआत की. मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने ‘‘युवा निधि’’ योजना की सांकेतिक रूप से शुरुआत करते हुए छह लाभार्थियों को चेक सौंपे. यह योजना उन स्नातक और डिप्लोमा धारक युवाओं के लिए है जो अकादमिक वर्ष 2022-23 में पास हुए और शिक्षा पूरी करने के 180 दिन बाद भी बेरोजगार हैं.
Karnataka Unemployment Stipend: ये लोग उठा सकते हैं लाभ, 250 करोड़ रुपए की दी गई मंजूरी
बेरोजगारी भत्ता केवल दो साल के लिए दिया जाएगा और लाभार्थी को नौकरी मिलने के तुरंत बाद यह खत्म हो जाएगा. जिन युवाओं ने उच्च शिक्षा के लिए पंजीकरण कराया है और जो आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इस योजना के पात्र नहीं हैं. राज्य सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में इस योजना के लिए 250 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. उसका अनुमान है कि अगले साल सरकारी खजाने पर इसका 1,200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और 2026 के बाद से हर साल 1,500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
Karnataka Unemployment Stipend: सीएम सिद्दारमैया ने कहा- '70 हजार युवा पुरुषों और महिलाओं ने किया नोमिनेट'
सीएम सिद्दारमैया ने योजना की शुरुआत करते हुए कहा, 'स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि वह उस धर्म में विश्वास नहीं करेंगे जो भूखों को भोजन उपलब्ध नहीं कराता. उनकी जयंती के अवसर पर युवा निधि योजना शुरू की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि युवा निराश न हों और उन्हें भविष्य के लिए सशक्त बनाया जा सके. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और मैंने,रणदीप सुरजेवाला के साथ मिलकर चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादे के अनुसार सभी पांच गारंटी लागू की हैं. 70 हजार युवा पुरुषों तथा महिलाओं ने युवा निधि योजना के तहत नामांकन किया है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कांग्रेस सरकार चार गारंटी की शुरुआत पहले ही कर चुकी है जिसमें सरकारी बसों में कर्नाटक की महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराने वाली ‘शक्ति’, बीपीएल परिवारों को 10 किलो चावल देने वाली ‘अन्न भाग्य’, 200 यूनिट तक की निशुल्क बिजली देने वाली ‘गृह ज्योति’ और एपीएल/बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवारों की महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये देने वाली ‘गृह लक्ष्मी’ शामिल हैं.
08:53 PM IST