कौन बनेगा कर्नाटक का सीएम? शिवकुमार ने कहा- मेरे पास एक भी विधायक नहीं, कांग्रेस आलाकमान को लेना है फैसला
Karnataka CM Controversy: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्साकशी शुरू हो चुकी है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को चुटकी ली कि उनके पास एक भी विधायक नहीं है, क्योंकि चुनाव जीतने वाले सभी 135 विधायक कांग्रेस के हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Karnataka CM Controversy: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के दावेदार एवं कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को दिल्ली की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी, जिससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस पद की दावेदारी के मुद्दे पर पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है. हालांकि, उन्होंने यात्रा रद्द करने से कुछ ही घंटे पहले इस बात की पुष्टि की थी कि वह राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने वाले हैं. उन्होंने अपनी यात्रा की योजना में बदलाव के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है. राज्य में गठित होने वाली कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, उसे लेकर शिवकुमार की पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ रस्साकशी शुरू हो गई है.
कांग्रेस ने जीती 135 सीट
कांग्रेस ने 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 10 मई को हुए मतदान में 135 सीट पर जीत दर्ज की है. चुनाव नतीजे शनिवार को घोषित किये गये थे. इस बीच, सिद्धरमैया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के नेताओं से मिलने के लिए आज दोपहर दिल्ली रवाना हो गये. शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, "मेरे पेट में कुछ समस्या है. इसमें जलन हो रही है. ऐसा लगता है कि कुछ संक्रमण हो गया है और मुझे बुखार है...मुझे थोड़ा आराम करने दीजिए...."
आलाकमान लेगा फैसला
कांग्रेस के कर्नाटक अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को चुटकी ली कि उनके पास एक भी विधायक नहीं है, क्योंकि चुनाव जीतने वाले सभी 135 विधायक कांग्रेस के हैं. उन्होंने कहा कि सीएम का मामला हम आलाकमान पर छोड़ते हैं.
शिवकुमार ने सीएम पद को लेकर कही ये बात
TRENDING NOW
शिवकुमार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अकेला व्यक्ति हैं और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नेतृत्व मामले पर फैसला लेंगे. उन्होंने कहा, "जब मैं केपीसीसी अध्यक्ष बना, तो सोनिया गांधी ने मुझे आश्वासन दिया.. जब कर्नाटक में (जद-एस के साथ) गठबंधन सरकार गिर गई और हमने 15 विधायक खो दिए, तब भी मैं हिला नहीं और पार्टी का वजूद बचाए रखा."
सिद्दारमैया पहुंचे दिल्ली
शिवकुमार ने कहा कि वह अपने आध्यात्मिक गुरु से मिलने के बाद नई दिल्ली जाएंगे. इस बीच सिद्दारमैया आलाकमान से मिलने नई दिल्ली पहुंच गए हैं. पूर्व मंत्री जमीर अहमद खान, एम.बी. पाटिल, के.जे. जॉर्ज और कांग्रेस विधायक भैरथी सुरेश भी उनके साथ हैं. सिद्दारमैया और शिवकुमार दोनों के समर्थकों ने यह दावा करते हुए पोस्टर युद्ध शुरू कर दिया था कि उनके नेता कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री हैं.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री के चयन का मामला खड़गे पर छोड़ दिया गया था. इस बीच, लिंगायत संतों ने राज्य पार्टी प्रमुख से मुलाकात की और मांग की कि चूंकि 39 लिंगायत विधायक चुने गए हैं, इसलिए उपमुख्यमंत्री का पद इसी समुदाय के नेता को दिया जाना चाहिए. रंभापुरी के एक प्रभावशाली वीरशैव-लिंगायत संत ने कहा है कि कांग्रेस भी लिंगायत समुदाय के समर्थन के कारण जीती है, इसीलिए उनके समुदाय को डीसीएम पद दिया जाना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:42 PM IST