रक्षाबंधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहनों को दिया खास तोहफा, अगले साल से मिलेंगे 25 हजार रुपये
Kanya Sumangala Yojana: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बेटियों को बड़ी सौगात दी है. कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने जा रही है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Kanya Sumangala Yojana: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश की बेटियों को बड़ी सौगात दी है. बुधवार को लोकभवन में आयोजित 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला' योजना (Kanya Sumangala Yojana) के लाभार्थियों से संवाद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने इस योजना की धनराशि में बढ़ोतरी की घोषणा की. सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार वित्तीय वर्ष 2024-2025 से कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने जा रही है. इससे प्रदेश की बेटियों को अपने सपने को पूरा करने में और सुलभता होगी. साथ वह शिक्षित होने के साथ ही आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी.
खाते में आएंगे 25 हजार रुपये
कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि पहले इस योजना के अंतर्गत छह चरणों में 15 हजार की धनराशि का पैकेज दिया जाता था. अगले साल से बेटी के जन्म लेती ही उसके अभिभावक के खाते में 5 हजार धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी. इसी तरह जब बेटी एक वर्ष की होगी तो दो हजार रुपए, बेटी के पहली क्लास में जाते ही तीन हजार, छठी क्लास में प्रवेश लेने पर तीन हजार, नौवीं क्लास में जाने पर पांच हजार और अगर बेटी स्नातक या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट का कोई कोर्स करेगी तो उसके खाते में सात हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित करेंगे.
राज्य में 16 लाख बेटियों को मिल रहा फायदा
सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से 16,24,000 बेटियां लाभान्वित हो रही हैं. योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई की ओर ले जाने की दिशा में आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का यह मानना है कि बेटी सिर्फ बेटी है. उसके साथ किसी भी स्तर पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. उसको सुरक्षा, संरक्षण और आगे बढ़ने का पर्याप्त अवसर भी मिलना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जितनी भी निराश्रित बहनें हैं, उन्हें राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना समेत शासन की सभी योजनाओं आच्छादित किया जाएगा.
29 हजार से अधिक लाभार्थियों को मिले 5.82 करोड़ रुपये
कार्यक्रम में शामिल कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी कुछ बच्चियों ने सीएम योगी के माथे पर तिलक लगाकर उनके हाथ पर राखियां बांधी. सीएम योगी ने उन्हें उपहार भेंटकर रक्षा का वचन दिया. कार्यक्रम में सीएम योगी ने 29523 लाभार्थी कन्याओं के अकाउंट्स में एक क्लिक के जरिए 5.82 करोड़ रुपए की धनराशि का हस्तांतरण किया. साथ ही सीएम योगी ने प्रतीक स्वरूप 10 लाभार्थी कन्याओं और उनके अभिभावकों को योजना का चेक भी वितरित किया.
इन्हें मिला योजना का लाभ
लाभार्थी रत्ना मिश्रा ने बताया कि इस योजना के माध्यम से वह पढ़ पा रही हैं. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. अब वह अपने सपनों को साकार कर पाएंगी, क्योंकि उनके पास बेटियों का ध्यान रखने वाले सीएम योगी हैं. कक्षा 10वीं की छात्रा अक्षरा कुशवाहा ने बताया कि इस योजना ने उनके जैसी निर्धन कन्याओं के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाया है. इसके जरिए वह पढ़ पा रही हैं और अन्य बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल पा रही हैं.
कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज की छठी कक्षा की छात्रा शिवांशी विश्वकर्मा ने सीएम योगी को संस्कृत में अपना परिचय दिया. साथ ही उन्होंने देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत संस्कृत का प्रयाण गीतम् पदं पदं प्रवर्धते... सुनाकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार किया. उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से वह पढ़ पाएंगी और टीचर बनने के अपने सपने को पूरा कर पाएंगी. शिवांशी ने योजना के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:28 PM IST