Justice UU Lalit: देश के 49वें चीफ जस्टिस बने यूयू ललित, 100 सालों से न्याय करता आ रहा है इनका परिवार, पढ़िए पूरी कहानी
Justice UU Lalit: जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में आज पदभार ग्रहण किया. उन्होंने सीजेआई एनवी रमन्ना की जगह ली. जस्टिस ललित 2014 में कॉलेजियम की मदद से सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए गए थे.
Justice UU Lalit: जस्टिस उदय उमेश ललित देश के नए चीफ जस्टिस के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. वे 74 दिनों के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने रहेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. देश के 48वें चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना (NV Ramana) आज अपने पद से रिटायर हो गए. जस्टिस ललित (UU Lalit) महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और एक ऐसे परिवार से आते हैं जो पिछले 100 सालों से कानून की दुनिया में अपना योगदान दे रहा है.
100 सालों से न्याय के पेशे में
उनके दादा रंगनाथ ललित महाराष्ट्र के सोलापुर में वकालत करते थे. इनके पिता उमेश रंगनाथ ने सोलापुर से वकालत शुरू की और बाद में वे मुंबई हाईकोर्ट के जज बने. जस्टिस ललित अपने परिवार में तीसरी पीढी के हैं. इनके बच्चे भी लॉ की दुनिया में हैं.
Justice Uday Umesh Lalit sworn-in as Chief Justice of India. President Draupadi Murmu administered him oath as the 49th Chief Justice of India at Rashtrapati Bhawan.
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 27, 2022
Justice UU Lalit will be in office for 74 days.#CJI pic.twitter.com/Wyy3zV9I4L
1983 से वकालत कर रहे हैं CJI ललित
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Wayanad Result Live Updates: राहुल गांधी की सीट बचा पाएंगी बहन प्रियंका? यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
जस्टिस उदय उमेश ललित का जन्म महाराष्ट्र के सोलापुर में 9 नवंबर 1957 को हुआ. 1983 में वे बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा से जुड़े और वकालत की प्रैक्टिस शुरू की. साल 1985 में वे दिल्ली शिफ्ट कर गए और यहां वकालत करने लग गए. साल 1992 में वे सुप्रीम कोर्ट के वकील के रूप में क्वॉलिफाई किए. अप्रैल 2004 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील के रूप में नामित किया गया.
2014 में कॉलेजियम की मदद से सुप्रीम कोर्ट के जज बने
साल 2014 में कॉलेजियम की मदद से उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज चुन लिया गया. उस समय कॉलेजियम की अध्यक्षता तत्कालीन चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा कर रहे थे. 13 अगस्त 2014 को वे सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए गए. वे देश के ऐसे छठे वकील बने जिन्हें सीधा सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया. 10 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें देश के 49वें चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया. आज 27 अगस्त को उन्होंने गोपनीयता की शपथ ली और कार्यभार संभाला.
फैमिली में कौन-कौन हैं और क्या करते हैं?
चीफ जस्टिस यूयू ललित की पत्नी अमिता ललित नोएडा में एक स्कूल चलाती हैं. उनके दो बेटे हैं जिनका नाम हर्षद और श्रेयांस है. दोनों बच्चों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, हालांकि बाद में श्रेयांस ने वकालत की दुनिया में एंट्री ले ली है. उनकी पत्नी रवीना भी वकील हैं. हर्षद अमेरिका में रिसर्च की दुनिया में काम करते हैं और उनकी पत्नी का नाम राधिका है.
01:06 PM IST