JNU reopening Date: देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) 8 मार्च से फिर से खुल रही है. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूनिवर्सिटी कैम्पस को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. फिलहाल यूनिवर्सिटी को एमफिल के स्टूडेंट्स (M.Phil students) के लिए खोला जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय चरणबद्ध तरीके से परिसर को फिर से खोलने (JNU Opening Date) के लिए अधिसूचना जारी करता है. सभी एम.फिल फाइनल ईयर के छात्रों को 30 जून को या उससे पहले अपना शोध प्रबंध जमा करने के लिए यूनिवर्सिटी आने की जरूरत होती है. इन स्टूडेंट्स को 8 मार्च से यूनिवर्सिटी कैमप्स में प्रवेश करने की अनुमति है.

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) अपने यहां छात्रों को बुलाने के क्रम में धीरे-धीरे ढील दे रहा है. जेएनयू ने एमफिल-एमटेक के चतुर्थ सेमेस्टर, एमबीए अंतिम वर्ष के इस बीच छात्रों के लिए यूनिवर्सिट में एंट्री की अनुमति दी है. 

1 मार्च को 10वां चरण (JNU Phase Xth Reopening)

जेएनयू चरणबद्ध तरीके से कैम्पस को खोल रहा है. कैम्पस को खोलने के अबतक 9 चरण पूरे हो गए हैं. 10वां चरण एक मार्च से शुरू हो रहा है. इस दौरान पीएचडी स्टूडेंट्स (Ph.D Students) को यूनिवर्सिटी में एंट्री दी जाएगी. 

पुस्तकालय भी खुला (Jawaharlal Nehru University Library)

जेएनयू का केंद्रीय पुस्तकालय भी स्टूडेंट्स के लिए धीरे-धीरे खोला जा रहा है. फिलहाल पुस्तकालय में यूनिवर्सिटी के छात्र, शोधार्थी समेत शिक्षक किताब आवंटित करने के साथ ही लौटाने की सुविधा दी जा रही है.

जेएनयू के बीआर केंद्रीय पुस्तकालय के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि रजिस्टर्ड छात्र, शोधार्थियों को किताबों के आंवटन के लिए जरूरत की किताबों के जानकारी के साथ ई-मेल करना होगा. पुस्तकालयकर्मी संबंधित किताब को काउंटर तक पहुंचा देंगे. ई-मेल करने वाले छात्र-शोधार्थी मेल करने के 24 घंटे में काउंटर से आवंटित किताब प्राप्त कर सकेंगे. छात्रों को पुस्तकालय कार्ड लाना होगा. पुस्तकालय में एक समय पर 5 छात्र ही आ सकेंगे.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें