JEE Main का आ गया रिजल्ट, मोबाइल पर फटाफट ऐसे करें चेक, ये है डायरेक्ट लिंक
JEE Main Result Out: जेईई मेन के पहले सेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट जारी किए हैं.
JEE Main का आ गया रिजल्ट, मोबाइल पर फटाफट ऐसे करें चेक, ये है डायरेक्ट लिंक
JEE Main का आ गया रिजल्ट, मोबाइल पर फटाफट ऐसे करें चेक, ये है डायरेक्ट लिंक
JEE Main 2023 result declared: जेईई मेन के पहले सेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट जारी किए हैं. साथ ही एनटीए ने परीक्षा की फाइनल आंसर की भी रिलीज कर दी है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन्स परिणाम 2023 चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और बर्थ डेट या पासवर्ड की आवश्यकता होगी.
कब हुए जेईई मेन्स एग्जाम?
बीई, बीटेक के लिए JEE Main Paper 1 एग्जाम 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को करवाए गए. एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया. पेपर 2 का आयोजन 28 जनवरी को किया गया. जेईई मेन एग्जाम देश के अलग-अलग शहरों और देश के बाहर 25 शहरों में बनाए गए 290 सेंटर्स पर करवाए गए.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
JEE Main Result 2023 date and time: ऐसा था परीक्षा पेपर पैटर्न
जेईई मेन 2023 के पेपर पैटर्न में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और संख्यात्मक प्रश्न शामिल होंगे. पेपर 1- जेईई मेन के बीई, बी टेक पेपर में तीन खंड शामिल होंगे - गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान और इसमें 90 प्रश्न शामिल होंगे. पेपर 2 ए- बी आर्क पेपर में तीन खंड होंगे - गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग और इसमें 82 प्रश्न होंगे. जबकि पेपर 2 बी- जेईई मेन परीक्षा के बी प्लानिंग पेपर में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना आधारित प्रश्न शामिल होंगे और इसमें 105 प्रश्न होंगे.
JEE Main Result 2023 date and time: 13 भाषाओं में हुई थी परीक्षा
परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में आयोजित किया जाएगा
JEE Main Paper 1 Results कैसे चेक करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको JEE Mains Result 2023 लिंक दिखाई देगा.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन डिटेल्स फिल करनी होगी.
- लॉगिन डिटेल्स के तौर पर एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- सभी डिटेल्स फिल करने के बाद सब्मिट करें, रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- जेईई मेन्स रिजल्ट को चेक करिए और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट रख लें.
ऐसे चेक कर पाएंगे पर्सेंटाइल स्कोर
जेईई मेन 2023 का रिजल्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के पर्सेंटाइल स्कोर और ओवरऑल पर्सेंटाइल स्कोर की जानकारी देगा. दूसरे सेशन के परीक्षा परिणाम के बाद ही ऑल इंडिया रैंक और जेईई मेन कटऑफ जारी किया जाएगा. एनआईटी, आईआईआईटी, या अन्य जीएफटीआई में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को काउंसलिंग सेशन में भाग लेना चाहिए, जो अगस्त में होगा। जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस में दाखिला लिया है और एडवांस के लिए क्वालीफाई प्राप्त करने के लिए पर्याप्त अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें 3 जून 2023 को परीक्षा में शामिल होना होगा.
02:13 PM IST