EC Bans Exit Polls for J&K, Haryana Assembly Elections: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के दौरान एग्जिट पोल को बैन कर दिया है. चुनाव आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के तहत यह प्रतिबंध लगाया है. सोमवार को जारी नोटिफिकेशन में चुनाव आयोग ने कहा है कि 18 सितंबर को सुबह 7 बजे से लेकर 5 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे तक प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी अन्य तरीके से दोनों राज्यों के चुनावों के संबंध में एग्जिट पोल के पब्लिकेशन पर रोक लगाई गई है.

ये है चुनाव का शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिसमें पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा. वहीं  हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक फेज में 5 अक्टूबर को मतदान होगा. 

दोनों राज्‍यों के एक साथ आएंगे परिणाम

हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर, दोनों के परिणाम एक साथ 8 अक्‍टूबर को सामने आएंगे. चुनाव आयोग ने चुनाव की इसी अवधि के दौरान एग्जिट पोल पर रोक लगाई है. बता दें कि चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल को लेकर जारी अधिसूचना में ये भी कहा है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर इस धारा के प्रावधानों का उल्लंघन किया जाता है तो उसे दंडित किया जा सकता है. ऐसे में उसे दो वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डित किया जा सकता है.