Jamia CUET admission: 26 सितंबर को जारी हो सकती है पहली लिस्ट, यहां देखें एडमिशन का पूरा शेड्यूल
Jamia Millia Islamia latest News: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने यहां यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जारी कर दिया है.
Jamia University Admission 2022: जामिया यूनिवर्सिटी केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के आधार पर अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 26 सितंबर को जारी कर सकता है. आपको बता दें कि डीयू, जेएनयू और जामिया समेत कई यूनिवर्सिटी इस बार सीयूईटी के आधार पर एडमिशन दे रहे हैं. जामिया ने जेएमआई एडमिशन 2022 का शेड्यूल अपने आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जारी किया है.
कब जारी होगी लिस्ट
पहली लिस्ट -29 से 1 अक्टूबर तक
दूसरी लिस्ट -6 अक्टूबर
तीसरी लिस्ट- 17 को आएगी
चौथी लिस्ट- 26 अक्टूबर
3 अक्टूबर - क्लासेज शुरू हो जाएंगी
जानें मेरिट लिस्ट और एडमिशन का शेड्यूल
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी प्रवेश के लिए संभावित टाइम टेबल के मुताबिक जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूजी एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट 26 सितंबर को जारी करेगा. फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक एडमिशन होगा. वहीं सेकंड मेरिट लिस्ट 6 अक्टूबर को जारी की जाएगी और इसके आधार पर उम्मीदवार 10 से 12 अक्टूबर तक एडमिशन होगा. वहीं जामिया थर्ड मेरिट लिस्ट 17 अक्टूबर को जारी करेगा और इस आधार पर उम्मीदवारों को 20 से 21 अक्टूबर तक एडमिशन लेना होगा. जामिया यूजी एडमिशन के लिए फोर्थ मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा. फोर्थ मेरिट लिस्ट 26 अक्टूबर तक जारी होगी और प्रवेश 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एडमिशन लेना होगा.
फाइनल CUET के आधार पर जारी होगी लिस्ट
जामिया में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल CUET 2022 रैंक के आधार पर प्रकाशित की जाएगी. उम्मीदवारों को एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए फिजिकली रूप से वेरिफिकेशन के लिए सभी दस्तावेजों को साथ कॉलेज जाना होगा. दाखिले के लिए चयनित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 26 सितंबर को जारी की जाएगी. 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा.
01:16 PM IST