जयपुर मेट्रो ने इन दो प्रोजेक्ट्स के लिए DMRC को बनाया एडवाइजर, जानिए क्या होगी जिम्मेदारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को जयपुर मेट्रो के दो नए कॉरिडोर के डेवलेपमेंट के लिए एडवाइजर नियुक्त किया गया है. डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) ने एक ट्वीट में ये जानकारी देते हुए कहा कि वे जयपुर मेट्रो के इन प्रोजेक्ट्स की क्वालिटी का ध्यान रखने के साथ उन्हें समय पर पूरा करने के लिए सलाह मुहैया कराएगी.
जयपुर मेट्रो ने इन दो प्रोजेक्ट्स के लिए DMRC को बनाया एडवाइजर, जानिए क्या होगी जिम्मेदारी (DMRC)
जयपुर मेट्रो ने इन दो प्रोजेक्ट्स के लिए DMRC को बनाया एडवाइजर, जानिए क्या होगी जिम्मेदारी (DMRC)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को जयपुर मेट्रो के दो नए कॉरिडोर के डेवलेपमेंट के लिए एडवाइजर नियुक्त किया गया है. डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) ने एक ट्वीट में ये जानकारी देते हुए कहा कि वे जयपुर मेट्रो के इन प्रोजेक्ट्स की क्वालिटी का ध्यान रखने के साथ उन्हें समय पर पूरा करने के लिए सलाह मुहैया कराएगी. डीएमआरसी को जयपुर मेट्रो के दो नए कॉरिडोर- बड़ी चौपड़-ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर-बाइपास अजमेर रोड के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है.
जयपुर मेट्रो को पहले भी सेवाएं दे चुकी है दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
इस आशय के समझौता ज्ञापन पर शुक्रवार को जयपुर में हस्ताक्षर किए गए. इस पर जयपुर मेट्रो के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पी रमेश और DMRC के डायरेक्टर (बिजनेस डेवलेपमेंट) प्रमित कुमार गर्ग ने हस्ताक्षर किए. बताते चलें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन इससे पहले भी जयपुर मेट्रो के मौजूदा एक्टिव कॉरिडोर के निर्माण में अपनी सेवाएं दे चुकी है. इसके साथ ही डीएमआरसी देश के अन्य शहरों में सेवाएं दे रहीं मेट्रो प्रोजेक्ट्स की स्थापना से संबंधित सेवाएं देती रही है.
दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क में से एक है दिल्ली मेट्रो
बताते चलें कि डीएमआरसी दुनिया की सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क्स में से एक दिल्ली मेट्रो को ऑपरेट करती है. दिल्ली मेट्रो रेल का नेटवर्क 390.14 किलोमीटर लंबा है और इसके अलग-अलग लाइन पर कुल 286 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. दिल्ली में चलने वाली मेट्रो ट्रेन रोजाना करीब 5100 ट्रिप लगाती हैं और इसके 8 डिब्बों वाली ट्रेन में करीब 2400 यात्रियों की क्षमता है.
DMRC has been appointed the General Consultant for Jaipur Metro’s upcoming corridors from Badi Chaupar to Transport Nagar (Phase 1C) & Mansarovar to 200 ft Bypass, Ajmer Road (Phase 1D). DMRC will now provide consultancy for the project's quality aspects and timebound completion. pic.twitter.com/wEPzvZIHx1
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) January 21, 2023
9 अलग-अलग लाइन पर सेवाएं दे रही है दिल्ली मेट्रो
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दिल्ली मेट्रो फिलहाल 9 अलग-अलग लाइनों पर सेवाएं दे रही हैं. इनमें रेड लाइन, येलो लाइन, ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन, वॉयलेट लाइन, ऑरेंज लाइन (एयरपोर्ट एक्सप्रेस), मैजेंटा लाइन, पिंक लाइन और ग्रे लाइन शामिल हैं. बताते चलें कि रेड लाइन दिल्ली मेट्रो रेल नेटवर्क की सबसे पुरानी लाइन है. दिल्ली मेट्रो रेल का उद्घाटन रेल लाइन पर ही साल 2002 में हुआ था.
03:02 PM IST