Indian Oil की अनोखी पहल, बेकार बोतलों का रिसाइकिल कर उससे कर्मचारियों की बनाएगी वर्दी, देखें कैसा है यूनिफॉर्म
Indian Oil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यहां ‘भारत ऊर्जा सप्ताह’ के उद्घाटन समारोह के दौरान आईओसी की वर्दी ‘अनबॉटल्ड’ (Indian Oil unbottled) को पेश किया.
Indian Oil: देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) अर्थवस्वस्था को कार्बन मुक्त करने के लिए हर साल दस करोड़ बेकार मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक और दूसरे पीईटी बोतलों (PET bottles) का पुनर्चक्रण (रिसाइकिल) कर उनसे पेट्रोल पंप और एलपीजी एजेंसी पर तैनात अपने कर्मचारियों के लिए पर्यावरण के मुताबिक वर्दी (Indian Oil unbottled) बनाएगी. भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी ने घरों को ज्यादा किफायती और पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल खाना पकाने का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए घर में खाना पकाने का स्टोव भी पेश किया है.
10 करोड़ पीईटी बोतलों का रिसाइकिल किया जाएगा
खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यहां ‘भारत ऊर्जा सप्ताह’ के उद्घाटन समारोह के दौरान आईओसी की वर्दी ‘अनबॉटल्ड’ (Indian Oil unbottled) को पेश किया. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से कहा गया है कि अनबॉटल्ड के तहत 10 करोड़ पीईटी बोतलों का रिसाइकिल किया जाएगा, जिससे पर्यावरण के संरक्षण में मदद मिलेगी.
Hon'ble Shri @narendramodi, presented with a dress made out of recycled PET bottles under #IndianOil's #Unbottled initiative by @ChairmanIOCL.
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) February 6, 2023
We will convert 100 million PET Bottles annually to make uniforms for our on-ground teams & non-combat uniforms for our armed forces. pic.twitter.com/aRoK3fXY7Y
इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम ऊर्जा दक्षता पर ध्यान दे रहे हैं. हमारा जोर हाइड्रोजन सहित भविष्य के ईंधन और रिन्युअल इनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ाने पर है.
एक खास स्टोव भी किया पेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
साथ ही उन्होंने खाना पकाने की ‘इंडोर’ कुकिंग प्रणाली को भी व्यावसायिक रूप से पेश किया. इस स्टोव को सौर ऊर्जा के साथ-साथ सहायक ऊर्जा स्रोतों पर भी चलाया जा सकता है. मोदी ने कहा कि इनडोर सौर कुकिंग की शुरुआत से खाना पकाने की हरित और स्वच्छ प्रणाली के लिए नया आयाम खुलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि खाना पकाने का यह चूल्हा निकट भविष्य में तीन करोड़ परिवारों तक पहुंचेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:15 PM IST