40 लाख महिलाओं का इंतजार खत्म, आज से इस राज्य में मिलेंगे फ्री स्मार्टफोन, जानें कैसे करना है अप्लाई
Rajasthan Indira Gandhi Free Smartphone Yojana: राजस्थान सरकार ने 1.3 करोड़ महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन बांटने के लिए इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना शुरू की है, जिसके पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन बांटा जाएगा.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Rajasthan Indira Gandhi Free Smartphone Yojana: राजस्थान में आज से इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना आज से शुरू हो गई है, जिसमें 1.30 करोड़ महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें फोन चलाने के लिए फ्री डेटा और फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगा. इस योजना के पहले चरण की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज 10 अगस्त को किया. जिसमें 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा. महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन बांटने के लिए राजस्थान में 400 से अधिक मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन कैंप का उद्घाटन किया गया है.
40 लाख महिलाओं को मिलेगा स्मार्टफोन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, "40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन! माताओं, बहनों, बेटियों की शिक्षा, जागरूकता और तरक्की के लिए प्रदेश में 400 से अधिक मोबाइल वितरण केंद्रों के उद्घाटन के साथ आज इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ करूंगा. इस योजना के तहत 1.30 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन व इंटरनेट उपलब्ध कराने का लक्ष्य है."
40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन !
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 10, 2023
माताओं, बहनों, बेटियों की शिक्षा, जागरूकता और तरक्की के लिए प्रदेश में 400 से अधिक मोबाइल वितरण केंद्रों के उद्घाटन के साथ आज इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ करूंगा।
इस योजना के तहत 1.30 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फ्री… pic.twitter.com/bxQjX2IEjc
मिलेगी फ्री कॉलिंग और मुफ्त डेटा
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
राजस्थान सरकार इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को मुफ्त स्मार्ट फोन देने की पहल शुरू की है. इस योजना के तहत कुल 1.3 करोड़ महिलाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन दिया जाना है. जिसमें उन्हें तीन साल तक के लिए फ्री डेटा और कॉलिंग भी मिलेगी. हर महिला को हर महीने 5 GB फ्री डेटा मिलेगा. ये योजना 10 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलने वाली है.
किसे मिलेगा योजना का फायदा
- 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाली छात्राएं
- सरकारी हायर एजुकेशन में पढ़ने वाली छात्राएं
- राजस्थान सरकार की पेंशन वाली विधवा और एकल महिलाएं
- MGNREGA के तहत 100 दिन काम कर चुकी महिलाएं
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिन काम कर चुकी महिलाएं
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाकर इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना 2023 की लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां जाकर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और अन्य दूसरी जरूरी जानकारियों को भरना होगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 PM IST