एविएटर रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) के सहयोग से इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) ने पायलटों के लिए ‘डिजिटल ई- लॉगबुक’ (Digital e-logbook)लॉन्च की. गुरुवार से ये ई-लॉगबुक पायलटों को इंडिगो सिस्टम से ईजीसीए लॉगबुक में सीधे उड़ान का डेटा ट्रांसफर सेवा प्रदान करेगी. इस प्रोसेस के ऑटोमैटिक हो जाने के कारण, उड़ान का हर डेटा जैसे की कितने घंटो की उड़ान थी, उड़ान किस समय और दिन की थी सब ईजीसीए ई-लॉगबुक में बिना किसी गलती के सही फॉर्मेट में दर्ज होंगी. इससे सिस्टम में सुरक्षा और सिस्टम की एफिशिएंसी (efficiency)बढ़ेगी. यह विमान नियमों (Aircraft Rules) के नियम 67A के अनुपालन में पायलटों के लिए उड़ान के घंटों का रियल टाइम डेटा (Real Time Data) प्रदान करेगा, और कई बार डेटा वेलिडेशन के प्रोसेस को हटा कर डेटा में सटीकता, और लाइसेंस को समय से इशू (Issue) करने, उनका रिन्यूअल (Renewal) करने और किसी भी तरह के सपोर्ट (support) करने में मदद करेगा. इस प्रोसेस की वजह से पायलट अपना ज़्यादा समय मैन्युअल लॉग भरने की जगह, अपने कौशल की वृद्धि में लगा सकेंगे. 

एयरलाइन्स के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट ने ये कहा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो एयरलाइन्स के फ्लाइट ऑपरेशन के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट, कप्तान आशिम मित्रा (Captain Aashim Mitra) ने कहा कि - ‘हमें डीजीसीए के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, हम भारतीय विमानन में डिजिटलीकरण की दिशा में एक छलांग लगा रहे हैं. हम देश की पहली एयरलाइन है जो डिजिटल ई- लॉगबुक पेश करने वाले है. यह पायलटों के काम में जटिलता और बोझ को कम करने के लिए एक पहल है. यह कदम सरकार के ई-गवर्नेंस और डिजिटल इंडिया के अंतर्गत है. साथ ही इससे हमारे पायलटों को परेशानी मुक्त अनुभव मिलेगा’. 

 

डीजीसीए, ईजीसीए और TCS को दिया धन्यवाद 

कप्तान आशिम मित्रा ने ट्रेनिगं टीम को एक बड़ा धन्यवाद दिया जो की कप्तान राजीव सिंह (Captain Rajeev Singh) के मार्गदर्शन और नेतृत्व में लगातार काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ई- लॉगबुक के कांसेप्ट को सच्चाई में बदलने और लागू करने के लिए डीजीसीए (DGCA), ईजीसीए (EGCA) की टीम और टीसीएस (TCS) को भी धन्यवाद देना चाहता हूं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडिगो एयरलाइन्स के पास 280 से भी अधिक विमान है, जो की रोज़ 1,600 से अधिक उड़ाने भरते हुए 75 डोमेस्टिक स्थान और 26 अंतर्राष्ट्रीय स्थानों को जोड़ती है.