Indian oil Day 2022: देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल (Indian oil Day) आज इंडियन ऑयल डे 2022 मना रहा है. अगर आप भी इस मौके पर इंडियन ऑयल का नया एलपीजी गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो महज एक मिस्ड कॉल देकर ले सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप पुराने कस्टमर हैं तो मिस्ड कॉल पर ही आप सिलिंडर रिफिलिंग के लिए भी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. इन सर्विस के लिए इंडियन ऑयल ने एक हेल्पलाइन नंबर 8454955555 जारी कर रखा है. आप इसी नंबर पर मिस्ड कॉल (new LPG gas connection on a missed call) देकर नए गैस कनेक्शन (new LPG gas connection) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करना होता है अप्लाई

  • अगर आप पहली बार इंडियन ऑयल (इंडेन गैस) से नया गैस कनेक्शन (new Indane gas) लेना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से  8454955555 नंबर डायल करें. रिंग होते ही फोन खुद ही डिसकनेक्ट हो जाता है. 
  • ऐसा करने के बाद इंडियन ऑयल की तरफ से आपके मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आता है. जब आप उस एसएमएस को ओपन करते हैं तो यहां पर आप देखेंगे कि इसमें कहा जा रहा है कि आपका ये मोबाइल नंबर इंडियन ऑयल (Indian oil) में रजिस्टर्ड नहीं है. 
  • चूकि आप एक नए कस्टमर हैं तो एसएमएस में दिए गए लिंक कर एक नया गैस कनेक्शन ले सकते हैं. यहां ध्यान रहे, अगर आपका मोबाइल नंबर इंडियन ऑयल के पास रजिस्टर्ड है तो आप नया गैस कनेक्शन नहीं ले सकते.
  • अगर आप नए कस्टमर हैं तो एसएमएस के उस लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपके सामने इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा. यहां आपको अपनी बेसिक जानकारी को डालनी है, जिसमें आपको अपना नाम डालना है. फिर नीचे बढ़ने पर आपको लाइन ऑफ बिजनेस ऑप्शन में आकर LPG सलेक्ट कर लेना है. फिर नीचे अपना मोबाइल नंबर डालना है. 
  • फिर पेज को और नीचे स्क्रॉल करते हैं तो आपको एड्रेस डालने के बॉक्स दिखेंगे, जिसमें अपना पता भरना है. अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं तो अपने गांव का नाम भी डाल सकते हैं.
  • फिर जिप कोड के ऑप्शन में आना है और अपने एरिया का पिन नंबर डालना है. फिर आगे अपने जिला का नाम टाइप करना है. इसके बाद आपको Remark के सेक्शन में आना है. यहां पर NEW GAS CONNECTION लिख देना है. फिर नीचे दिए SUBMIT पर क्लिक कर देना है.
  • ऐसा करते ही आपके सामने आपके रिक्वेस्ट कन्फर्मेशन का मैसेज होगा.इस मैसेज में सर्विस रिक्वेस्ट नंबर शो हो रहा होगा. आप इसे कहीं सेव कर लें. इस मैसेज में यह भी लिखा होगा कि इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे. इसके बाद आपको कुछ दिन इंतजार करना है. आपके एरिया का जो भी डिस्ट्रीब्यूटर होगा, वह आपसे कॉन्टैक्ट करेगा और नया गैस कनेक्शन देने के लिए जो भी पेपर वर्क करना है, उसे पूरा करेगा. इसके बाद आपको एक नया गैस कनेक्शन (new LPG gas connection on a missed call) दे दिया जाता है. 

63वां इंडियन ऑयल डे मना रही कंपनी

इंडियन ऑयल 1 सितंबर को अपना 63वां इंडियन ऑयल डे (Indian oil Day 2022) मना रही है. कंपनी ने इस मौके पर दिए अपने संदेश में कहा है कि एक विविध और एकीकृत ऊर्जा प्रमुख, इंडियनऑयल ने लगन से देश की सेवा की है और 2047 तक एक हरित भविष्य और ऊर्जा में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की कोशिशों में अग्रणी भूमिका निभाएगी.