नौकरियां देने में दुनियाभर में सबसे आगे भारत का रक्षा मंत्रालय, अमेरिका-चीन भी पीछे, पढ़ें रिपोर्ट
केंद्रीय रक्षा मंत्रालय 29.2 लाख लोगों को नौकरी देता है. "Statista" की Infographics रिपोर्ट में दुनियाभर के वर्कफोर्स के बारे में आंकड़े पेश किए गए हैं, जिसमें यह तथ्य सामने आया है.
भारत का रक्षा मंत्रालय दुनिया में नौकरी देने वाला सबसे बड़ा संस्थान है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुल कंबाइंड सर्विस पर्सोनल (संयुक्त सक्रिय सेवाकर्मी), रिजर्व सैनिक और नागरिक कर्मचारियों को मिलाकर केंद्रीय रक्षा मंत्रालय 29.2 लाख लोगों को नौकरी देता है. "Statista" की Infographics रिपोर्ट में दुनियाभर के वर्कफोर्स के बारे में आंकड़े पेश किए गए हैं, जिसमें यह तथ्य सामने आया है. Statista जर्मनी का एक निजी संगठन है, जो दुनिया भर में अलग-अलग मुद्दों पर आंकड़े इकट्ठा करता है. भारत का रक्षा मंत्रालय इसमें अमेरिका और चीन से भी आगे हैं. अमेरिका का यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस हमसे बस थोड़ा पीछे है. यूएस का रक्षा मंत्रालय 29.1 लाख लोगों को नौकरी देता है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि "दुनियाभर में सबसे बड़े इंप्लॉयर के तौर पर रैंकिंग में भारत का रक्षा मंत्रालय सबसे ऊपर है. एक्टिव सर्विस पर्सोनल, रिजर्विस्ट्स और सिविलियन स्टाफ को मिला लें, तो कुल इंप्लॉई का आंकड़ा 2.92 मिलियन पर आता है- जो यूएस के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस बस थोड़ा सा पीछे है."
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी 25 लाख लोगों को जॉब देती है, जिसमें सिविलियन पोजीशन शामिल नहीं हैं. इसमें कहा गया है कि "यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के समकक्ष चीन का सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के पास 6.8 मिलियन लोग इंप्लॉयमेंट में हो सकते हैं, लेकिन यह आंकड़े बहुत संतोषजनक नहीं है, इसलिए लिस्ट में शामिल नहीं किए जा सकते."
वॉलमार्ट के पास हैं सबसे ज्यादा कर्मचारी
TRENDING NOW
अगर सेना या रक्षा संस्थानों की बात छोड़ दें तो वॉलमार्ट ऐसी कंपनी है, जिसके पास सबसे ज्यादा कर्मचारी हैं. कंपनी 2.30 मिलियन लोगों को नौकरी देती है. इसके बाद 1.61 मिलियन के साथ एमेजॉन, 1.45 मिलियन के साथ चीन की चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, 1.38 मिलियन के साथ यूके का नेशनल हेल्थ सर्विस और 1.29 मिलियन इंप्लॉई के साथ फॉक्सकॉन कंपनी का नंबर है.
(ANI से इनपुट)
02:05 PM IST