कोरोना की बूस्टर डोज: आज से बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका, जानें जरूरी बातें
Booster Dose: देश में आज यानी 10 जनवरी से बीमारियों से युक्त 60 साल और इससे अधिक उम्र वाले लोगों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और हैल्थ वर्क्स को कोरोना टीके की अतिरिक्त डोज (Precaution Dose) लगाई जाएगी.
Booster Dose: देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए बच्चो के साथ-साथ आज से बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों-फ्रंटलाइन वर्कर्स को 'बूस्टर डोज' दी जाएगी. जो स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र के लोग बीमार हैं, उनके लिए बूस्टर डोज की शुरुआत की गई है. इसकी शुरुआत आज यानी 10 जनवरी की सुबह 9 बजे से हो गई है. बूस्टर डोज (Booster Dose) के लिए कोविन एप (Cowin App) पर शनिवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे. दरअसल तीसरी प्रीकॉशन डोज (Precuation Dose) उन स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष या उससे ज्यादा की उम्र के बीमार लोगों के लगनी है, जिन्हें कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है.
Cowin Portal पर रजिस्ट्रेशन शुरू
सभी फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उनके लिए कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार (8 जनवरी) शाम से कोविन पोर्टल पर शुरू हो चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Election ड्यूटी में लगे कर्मियों भी लगेगा बूस्टर डोज
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अग्रिम मोर्चे का कर्मी माना गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि, 'एहतियाती खुराक के लिए एक करोड़ से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा के कर्मियों और सीनियर सिटीजन के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कार्यक्रम के लिए SMS भेजकर स्मरण कराया गया है.' इसके अलावा मंडाविया ने रविवार को अपने एक ट्वीट में कहा कि, 'कोविन एप के जरिए समय बुक किया जा सकता है. वैक्सीनेशन का अभियान सोमवार से शुरू हो रहा है.
हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60+ आयु के लोगों को डॉक्टर की सलाह पर #PrecautionDose देने का कार्यक्रम आज से देशभर में शुरू हो रहा है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 10, 2022
PM @NarendraModi जी के नेतृत्व में सरकार प्राथमिकता के साथ हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स को अतिरिक्त सुरक्षा कवच देने हेतु प्रतिबद्ध है।
5 करोड़ से अधिक लोगों की लगेगी Booster Dose
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 1.05 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, 1.9 करोड़ अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 2.75 करोड़ लोगों को कार्यक्रम के अनुसार एहतियाती खुराक दी जाएगी.
बिना रजिस्ट्रेशन के लगवा सकते हैं वैक्सीन
बूस्टर डोज को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि, 'इसके लिए नए रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं है. इसके लिए सीधे अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है. इतना ही नहीं सीधे वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) पर जाकर भी वैक्सीन लगवाई जा सकती है.
09:10 AM IST