Agni 5 न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल है दुश्मन के लिए काल, जद में है चीन-पाकिस्तान सहित आधी दुनिया
Agni-5 nuclear ballistic missile Test: यह मिसाइल 5500 किलोमीटर के रेंज में अटैक कर सकती है. यह टेस्ट ओडिशा स्थित अब्दुल कलाम आइसलैंड से किया गया. मिसाइल का वजन 50 हजार किलोग्राम है.
Agni-5 nuclear ballistic missile Test: भारत ने अपनी डिफेंस क्षमता में एक और अध्याय जोड़ लिया है. भारत ने बीती रात अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-5 nuclear ballistic missile) का परीक्षण कर दुनिया को अपनी क्षमता का परिचय दिया है. यह टेस्ट इसलिए भी खास है कि इसे रात में किया गया. यह मिसाइल 5500 किलोमीटर के रेंज में अटैक कर सकती है. यह टेस्ट ओडिशा स्थित अब्दुल कलाम आइसलैंड से किया गया. मिसाइल का वजन (Agni 5 missile weight) 50 हजार किलोग्राम है. इसकी लंबाई 17.5 मीटर है, जबकि इसका डायमेटर 2 मीटर है. भारत अब तक इसके आठ सफल परीक्षण कर चुका है.
मिसाइल 1500 किलोग्राम तक का परमाणु हथियार लोड करने में है सक्षम
खबर के मुताबिक, यह मिसाइल 1500 किलोग्राम तक का परमाणु हथियार अपने साथ लोड कर सकती है. मिसाइल में तीन स्टेज के रॉकेट बूस्टर हैं. यह सॉलिड फ्यूल से उड़ान भरते हैं. मिसाइल (Agni-5 nuclear ballistic missile) की स्पीड साउंड की स्पीड से 24 गुना ज्यादा है.इसे दागना बेहद आसान है. अग्नि-5 मिसाइल (Agni 5) मोबाइल लॉन्चर से दागी जा सकती है. मिसाइल को ट्रक पर लोड करके किसी भी जगह ले जाया जा सकता है.
19 अप्रैल 2012 को हुआ था पहला टेस्ट
भारत की जोरदार रेंज वाली मिसाइल का पहला टेस्ट 19 अप्रैल 2012 को किया गया था. इसके बाद, 15 सितंबर 2013, 31 जनवरी 2015, 26 दिसंबर 2016, 18 जनवरी 2018, 3 जून 2018 और 10 दिसंबर 2018 को सफलतापूर्वक किया गया था. कुल मिलाकर अब तक इस मिसाइल के सात टेस्ट (Agni-5 nuclear ballistic missile Test) किए जा चुके हैं. इस मिसाइल को डीआरडीओ ने तैयार किया है.
सैन्य क्षमता मजबूत कर रहा भारत
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
भारत बीते कुछ सालों में लगातार अपनी सैन्य क्षमता (हर तरह से) में बढ़ोतरी कर रहा है.भारत ने इस बीच कई मिसाइल का सफल परीक्षण भी किया है. चीन के बीच ताजा झड़प के बीच अग्नि 5 का यह टेस्ट दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. इससे पहले भारत ने मई 2022 में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का सुखोई लड़ाकू विमान से टेस्ट किया था. यह ब्रह्मोस मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का सुखोई-30एमकेआई विमान से पहला प्रक्षेपण था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:42 PM IST