Agni Prime missile: भारत ने किया अग्नि मिसाइल का सफल परीक्षण, 2000 किमी तक दुश्मनों पर कर सकता है प्रहार
India testfires Agni Prime missile: भारत ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर में अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल 2000 किमी तक अपने टार्गेट को हिट कर सकता है.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
India testfires Agni Prime missile: भारत ने शनिवार को अग्नि प्राइम मिसाइल (Agni Prime missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर से किया गया. इसे भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
2000 किमी है मारक क्षमता
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि भारत के लिए एक महत्वपूर्ण विकास में भारत ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर तट पर न्यूक्लियर कैपेबल स्ट्रैटजिक अग्नि प्राइम मिसाइल (Agni Prime missile) का सफल परीक्षण किया. अग्नि प्राइम मिसाइल 1000 से लेकर 2000 किमी तक अपने टार्गेट को हिट करने में सक्षम है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिकारियों ने बताया कि आज परीक्षण किया गया अग्नि प्राइम मिसाइल अग्नि कैटेगरी मिसाइल (Agni class of missiles) की नई जेनेरेशन की एडवांस्ड मिसाइल है. यह एक सतह से सतह पर 1000 किमी से लेकर 2000 किमी तक अपने टार्गेट को हिट कर सकता है.
अग्नि प्राइम मिसाइल में नए फीचर्स
अधिकारियों ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान न्यूक्लियर कैपेबल स्ट्रैटजिक (nuclear-capable strategic missile) अग्नि प्राइम मिसाइल में कई और नए फीचर जोड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि मिसाइल ने टेस्टिंग के दौरान हाइ लेवल की सटीकता से अपने सभी मिशन को पूरा किया.
मिसाइल जल्द होगा ऑपरेशन के लिए तैयार
अग्नि प्राइम मिसाइल का पिछला परीक्षण इस साल 28 जून को किया गया था. बताया जा रहा है कि मिसाइल का निर्माण पूरी तरह से पूरा होने वाला है और यह जल्द ही स्ट्रैटजिक फोर्सेस में ऑपरेशन में शामिल होने के लिए तैयार हो जाएगी.
भारत नई टेक्नोलॉजी और कैपेबिलिटीज को अपनाकर अपने सामरिक मिसाइल शस्त्रागार (strategic missiles arsenal) को और मजबूत करने के प्रोसेस में है. देश ने अभी हाल ही में अग्नि-5 मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया है.
01:56 PM IST