ICSI CS Result 2021 Live Updates: सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा के रिजल्ट जारी, जानिए कैसे कर सकते हैं चेक
ICSI CS Result 2021 Live Updates: दी इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएस प्रोफेशनल्स और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं.
ICSI ने जारी किए CS एग्जीक्यूटिव परीक्षा के रिजल्ट. (Source: PTI)
ICSI ने जारी किए CS एग्जीक्यूटिव परीक्षा के रिजल्ट. (Source: PTI)
ICSI CS Result 2021 Live Updates: दी इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (CS Executive Programme) परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा.
#ICSI Executive Programme Result Declared. Log on to https://t.co/yMiQXh24Hy #CSExamination @NagendraDRao1 @devendracs @ashishgargcs @RanjeetPandeyCS @DeepakKrKhaitan @MehtaHitender @ManishGuptaRMG @praveensonics @PreetiKBanerjee
— The Institute of Company Secretaries of India (@icsi_cs) October 13, 2021
ICSI ने इसके पहले सुबह 11 बजे सीएस प्रोफेशनल्स प्रोग्राम (CS Professional Programme) का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं सीएस फाउंडेशन प्राोग्राम (CS Foundation Programme)का रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#ICSI Professional Programme Result Declared. Log on to https://t.co/yMiQXh24Hy @NagendraDRao1 @devendracs @ashishgargcs @RanjeetPandeyCS @DeepakKrKhaitan @MehtaHitender @ManishGuptaRMG @praveensonics @PreetiKBanerjee
— The Institute of Company Secretaries of India (@icsi_cs) October 13, 2021
कैसे चेक करें रिजल्ट
ICSI के प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसका रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स ICSI के ऑफशियल वेबसाइट www.icsi.edu पर विजिट कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट्स को रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद उनसे आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा. कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और अन्य डीटेल्स भी भरने के बाद अपना रिजल्ट देखने को मिल जाएगा.
कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट की डिजिटल कॉपी यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
4 बजे आएगा फाउंडेश का रिजल्ट (CS foundation result 2021)
ICSI के शेड्यूल के मुताबिक, CS प्रोफेशनल प्रोग्राम का रिजल्ट 13 अक्टूबर, 2021 को सुबह 11 बजे, CS एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट दोपहर 2 बजे और CS फाउंडेशन प्रोग्राम का रिजल्ट शाम 4 बजे तक घोषित जाना था.
03:25 PM IST