Electricity Bill आ रहा है ज्यादा! अपनाएं ये जबरदस्त तरीके जेब नहीं होगी हल्की
Electricity Bill: कई बार घरों में बिजली के गलत इस्तेमाल या लापरवाह रहने से भी आपको महीने के आखिर में ज्यादा बिजली बिल (Electricity Bill) देना पड़ जाता है.
Electricity Bill: अगर आप अपने बिजली बिल के ज्यादा आने से परेशान हैं तो क्या कभी आपने इसकी वजह समझनी चाही है? कहीं ऐसा तो नहीं कि इसके लिए आप खुद ही जिम्मेदार हैं. जी हां, कई बार घरों में बिजली के गलत इस्तेमाल या लापरवाह रहने से भी आपको महीने के आखिर में ज्यादा बिजली बिल (Electricity Bill) देना पड़ जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि आप चाह लें तो आपका बिल कम (How to reduce Electricity bill) नहीं होगा. हां, इसके लिए बिजली का सही इस्तेमाल कैसे करें, इसे समझना होगा. बिजली कंपनी नोएडा पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NPCL) ने बिजली बचाने के कुछ शानदार तरीके बताए हैं, जिन्हें अपनाकर बिजली बिल का भार कम किया जा सकता है.
इस्तेमाल के बाद बंद करने की डालें आदत
बिजली के बल्ब के बदले ट्यूबलाइट या एलईडी बल्ब का ज्यादा इस्तेमाल करें. जब भी कमरे से बाहर जा रहे हों,लाइट, पंखे या ऐसे डिवाइस बंद कर दें. बेहतर रोशनी के लिए बल्बों को साफ रखें. साथ ही फ्रिज का दरवाजा बेवजह बार-बार न खोलें. 3 HP और उससे ज्यादा की इंडक्शन मोटर के लिए और 1 kVA और उससे अधिक के वेल्डिंग ट्रांसफार्मर के लिए शंट कैपेसिटर का इस्तेमाल करें.
बेहतर क्वालिटी के तार और डिवाइस करें सुनिश्चित
घरों में बिजली (Electricity Bill) के तार लगाने के लिए कभी भी घटिया क्वालिटी का इ्स्तेमाल न करें. बिजली की खपत कम करने और किसी तरह की दुर्घटना की संभावना को कम करने के लिए हमेशा आईएसआई मार्क वाले सामानों का ही इस्तेमाल करें. घर के लिए जब भी कोई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ले रहे हों तो ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) लेबल वाले डिवाइस ही खरीदें. ऐसे डिवाइस कम बिजली खर्च करते हैं.
पहले पंखे का करें इस्तेमाल
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
जब गर्मी का मौसम आए तब गर्मी से बचाव के लिए सबसे पहले छत या टेबल फैन का इस्तेमाल करें. बिजली खर्च (How to reduce power bill) को ऐसे समझ सकते हैं कि छत के पंखों को चलाने में लगभग 30 पैसे प्रति घंटे का खर्च (Electricity Bill) आता है, जबकि एयर-कंडीशनर 10.00 रुपये प्रति घंटे खर्च कराता है.
एसी का रखें खास ख्याल तो कम कर सकेंगे बिजली बिल
एयर-कंडीशनर के थर्मोस्टेट को 25 डिग्री सेंटीग्रेड (77.F डिग्री फ़ारेनहाइट) पर कम से कम लागत पर सेट करें.हर डिग्री लगभग 22oC (71.5oF) के साथ ऊर्जा की खपत तीन से पांच प्रतिशत कम होगी. जितनी बार संभव हो एसी कमरों में दरवाजे बंद रखें. महीने में एक बार एसी जरूर साफ करें. यूनिट को जल्दी से ठंडा करने और कम ऊर्जा (How to reduce Electricity bill) का उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए फिल्टर का साफ रहना जरूरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:50 AM IST