XE variant! कोरोना के नए सब-वेरिएंट की खबरों के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान, कहा- मरीज में नहीं मिले नए वेरिएंट के लक्षण
XE variant! स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिशियल सोर्स में कहा गया है कि "सैंपल के बारे में FastQ फाइलें, जिसे 'XE' वेरिएंट कहा जा रहा है, का विश्लेषण INSACOG के जीनोमिक एक्सपर्ट्स द्वारा किया गया, जिन्होंने अनुमान लगाया है कि इस वेरिएंट का जीनोमिक कॉन्स्टिट्यूशन 'XE' वेरिएंट की जीनोमिक पिक्चर से संबंधित नहीं है."
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वह महिला को पूरी तरह वैक्सीनेटेड है. (फोटो: पीटीआई)
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वह महिला को पूरी तरह वैक्सीनेटेड है. (फोटो: पीटीआई)