गोल पापड़ पर GST नहीं फिर चौकोर पापड़ पर क्यों? हर्ष गोयनका ने किया ट्वीट, जानें CBIC का जवाब
Harsh Goenka Papad Tweet: हर्ष गोयनका के पापड़ पर GST को लेकर किए गए ट्वीट पर CBIC ने दिया ये जवाब.
हर्ष गोयनका के ट्वीट पर लोगों ने दिए मजेदार जवाब. (Source: Harsh Goenka Tweet)
हर्ष गोयनका के ट्वीट पर लोगों ने दिए मजेदार जवाब. (Source: Harsh Goenka Tweet)
Harsh Goenka Papad Tweet: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव उद्योगपति हर्ष गोयनका अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं. गोयनका का ऐसा ही एक और ट्वीट सुर्खियों में है, जहां उन्होंने पापड़ पर उसके आकार के हिसाब से GST लगने की बात कही. जिसके बाद से ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
गोयनका ने कहा चौकोर पापड़ पर लगता है GST
हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने ट्वीट कर कहा, क्या आप जानते हैं कि एक गोल पापड़ GST से मुक्त है और एक चौकोर पापड़ पर GST लगता है? क्या कोई एक अच्छा चार्टर्ड एकाउंटेंट मुझे इसका लॉजिक समझा सकता है?
Papad, by whatever name known, is exempt from GST vide Entry No. 96 of GST notification No.2/2017-CT(R). This entry does not distinguish based on the shape of papad. This notification is available at https://t.co/ckIfjzg8hw https://t.co/19GbQJvYZe
— CBIC (@cbic_india) August 31, 2021
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
गोयनका के इस ट्वीट पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBIC) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. CBIC ने कहा कि पापड़ जिसे आप किसी भी नाम से बुलाएं, पर GST नहीं लगता है. पापड़ को जीएसटी नोटिफिकेशन नंबर 2/2017-CT (R) की प्रविष्टि संख्या 96 के माध्यम से GST से छूट प्राप्त है. इसके लिए पापड़ के आकार से कोई संबंध नहीं है.
CBIC ने बताया कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cbic.gov.in पर इससे संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
लोगों ने दिए मजेदार जवाब
गोयनका के इस ट्वीट पर कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपने ही अनोखे जवाब दिए. एक यूजर ने कहा कि गोल पापड़ हाथ से बनाया जाता है और चौकोर पापड़ मशीन से इसलिए गोल पापड़ पर जीएसटी नहीं लगता है.
वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि गोल पापड़ से महिलाओं को रोजगार मिलता है, इसलिए उसपर जीएसटी नहीं लगता है. वहीं एक यूजर ने कहा कि वो एक मारवाड़ी परिवार से आते हैं और हर तरह के पापड़ खा चुके हैं, लेकिन आजतक उन्होंने चौकोर पापड़ नहीं खाया.
हर्ष गोयनका आरपीजी इंटप्राइजेज के चेयरमैन हैं. गोयनका ट्वीटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और उनके 16 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. ऐसे में उनके हर ट्वीट पर लोगों की काफी दिलचस्पी रहती है.
03:55 PM IST