हरिद्वार की गंगा में नहीं लगा पाएंगे डुबकी, जानें क्या है वजह
पूरा एक महीना हरिद्वार और उससे जुड़ी नहरें पूरी तरह से सूखी रहेंगी. उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला हरिद्वार की गंगा की सफाई के चलते लिया है.
हरिद्वार में सफाई के चलते पूरा एक महीने के लिए अपर गंगा कैनाल का पानी बंद कर दिया जाएगा. (File Image-PTI)
हरिद्वार में सफाई के चलते पूरा एक महीने के लिए अपर गंगा कैनाल का पानी बंद कर दिया जाएगा. (File Image-PTI)
अनलॉक 5.0 (Unlock 5.0) में तमाम गतिविधियां सामान्य होने पर ज्यातार लोगों का प्लान अपने शहर से बाहर निकलकर सैर-सपाटे है. पिछले 6 महीनों से पहले घरों में फिर शहरों में लॉक लोग परिवार के साथ आउंटिंग के लिए बेचैन होते दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली और आसपास के लोगों के लिए सबसे अच्छा टूरिस्ट स्थल हरिद्वार (Haridwar) है. कम समय और कम खर्चे में कुछ देर भागमभाग भरे जीवन से दूर गंगा के शीतल जल में खुद को तरोताजा रखने के लिए हरिद्वार सबसे अच्छा स्थान है.
लेकिन जो लोग हरिद्वार जाने का प्लान बना रहे हैं उन्हें इस खबर से जरूर धक्का लग सकता है कि वे फिलहाल हरिद्वार की गंगा (Haridwar Ganga) में डुबकी नहीं लगा पाएंगे.
1 महीने नहीं रहेगा गंगाजल
उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक एक महीने के लिए हरिद्वार की गंगा का पानी बंद कर दिया है. यानी पूरा एक महीना हरिद्वार और उससे जुड़ी नहरें पूरी तरह से सूखी रहेंगी. उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला हरिद्वार की गंगा की सफाई के चलते लिया है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Uttarakhand: Upper Ganga Canal to remain closed from the midnight of 15th October to midnight of 15th November, 2020 for repair and maintenance work ahead of Haridwar Kumbh 2021. (In file pic: Haridwar) pic.twitter.com/lh5OMwq5NZ
— ANI (@ANI) October 14, 2020
जानाकारी के मुताबिक, हरिद्वार में सफाई के चलते पूरा एक महीने के लिए अपर गंगा कैनाल का पानी बंद कर दिया जाएगा. इससे हरिद्वार की गंगा में पानी नहीं आएगा. उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से अपर गंग नगर जुड़ी एक दर्जन से अधिक सहायक नहरों में पानी नहीं आएगा.
इस एक महीने के दौरान हरिद्वार समेत उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पानी की किल्लत हो सकती है. हरिद्वार से आने वाले गंगा जल से नोएडा और गाजियाबाद में सप्लाई होती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हर साल होती है सफाई
हालांकि नहरों की सफाई का काम हर साल किया जाता है और इस दौरान लगभग एक महीना गंग नहर सूखी रहती है. हर साल अक्टूबर के महीने में हरिद्वार में गंगा की साफ-सफाई का काम किया जाता है.
पेयजल की किल्लत
उधर, उत्तर प्रदेश प्रशासन का दावा है कि गंग नगर में पानी की सप्लाई नहीं होने से पैदा होने वाली पानी किल्लत का सामना करने के लिए उसने पूरी तैयारी कर ली है. गंग नगर में पानी की सप्लाई बंद होने के बाद दिल्ली और गाजियाबाद को अगले 2-3 दिन तक तो गंगाजल मिलता रहेगा. इसके बाद अन्य साधनों से पानी की सप्लाई की जाएगी.
03:51 PM IST