हज पर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो शुरू कर दीजिए तैयारी, सरकार ने कही ये बात
हज के लिए जाने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया सहित अन्य भारतीय एजेंसियां हज 2021 के लिए एप्लीकेशन लेने और हज के लिए अन्य तैयारियों को जल्द ही शुरू कर देंगी.
हज यात्रा 2021 को लेकर सरकार ने कही ये बात (फोटो -प्रतिकात्मक)
हज यात्रा 2021 को लेकर सरकार ने कही ये बात (फोटो -प्रतिकात्मक)
हज के लिए जाने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया सहित अन्य भारतीय एजेंसियां हज 2021 के लिए एप्लीकेशन लेने और हज के लिए अन्य तैयारियों को जल्द ही शुरू कर देंगी. सऊदी अरब सरकार की तरफ से हज 2021 के बारे में फैसले के बाद हज जाने के लिए अप्लाई करने के साथ ही अन्य प्रक्रिया को शुरू करने का ऐलान कर दिया जाएगा.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज 2021 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हज 2021, कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल गाइडलाइन्स पर निर्भर करेगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए हज व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर बदलाव देखे जा सकते हैं. इनमें भारत और सऊदी अरब में रहने की व्यवस्था, ट्रांस्पोर्टेशन, स्वास्थ्य और अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नकवी ने कहा कि कोरोना के इस दौर में हज पर जा रहे यात्रियों की सेहत की सलामती सरकार की प्राथमिकता है. सरकार एवं हज कमेटी ने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है. भारत की सौ फीसदी डिजिटल हज व्यवस्था का फायदा है कि कोरोना के चलते हज 2020 पर ना जा पाने वाले 1 लाख 23 हजार लोगों के 2100 करोड़ रूपए बिना किसी कटौती के डी.बी.टी के माध्यम से वापस कर दिए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सऊदी अरब सरकार ने भी 2018-19 का हज यात्रियों के यातायात का लगभग 100 करोड़ रूपए वापस किया है. पिछले 3 साल के दौरान हज यात्रियों का लगभग 514 करोड़ सरप्लस पैसा भी कोरोना काल में वापस किया गया है.
04:19 PM IST